Advertisement
खूंटी : मागो मुंडा के परिजनों ने डर से गांव छोड़ा
मागो मुंडा हत्याकांड के बाद से मुरहू के हेठगोवा में पसरा है सन्नाटा, पुलिस की जांच जारी खूंटी : मुरहू के हेठगोवा निवासी मागो मुंडा के परिजनों में अभी भी भय का माहौल है. उनकी दूसरी पत्नी, बहू और बेटियाें ने गांव छोड़ दिया है. वे फिलहाल छिप कर रह रहे हैं. जबकि एक दिन […]
मागो मुंडा हत्याकांड के बाद से मुरहू के हेठगोवा में पसरा है सन्नाटा, पुलिस की जांच जारी
खूंटी : मुरहू के हेठगोवा निवासी मागो मुंडा के परिजनों में अभी भी भय का माहौल है. उनकी दूसरी पत्नी, बहू और बेटियाें ने गांव छोड़ दिया है.
वे फिलहाल छिप कर रह रहे हैं. जबकि एक दिन पहले पुलिस ने उनके गांव छोड़ने से इनकार किया था. गुरुवार को प्रभात खबर प्रतिनिधि हेठगोवा पहुंचा, तो वहां उसने मागो मुंडा के घर पर ताला लगा पाया. इधर, पुलिस ने गुरुवार को भी मागो मुंडा हत्याकांड को लेकर हेठगोवा में ग्रामीणों से पूछताछ की. पुलिस ने घटनाक्रम की मैपिंग की. घटनास्थल से खून और मिट्टी का सैंपल इकट्ठा किया.
कोई भी ग्रामीण ठीक से कुछ नहीं बता पा रहे थे. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गत रविवार को कुछ हथियारबंद अपराधी गांव के पास देखे गये थे. रविवार को मागो मुंडा के घर के पास दो संदिग्ध लोगों को भी देखा गया था, लेकिन तब लोग कुछ भांप नहीं पाये थे. घटना से कुछ दिन पूर्व खूंटी-मुरहू रोड में माओवादियों का बैनर-पोस्टर सटा हुआ मिला था, जिसमें मॉब लिंचिंग के खिलाफ संदेश लिखे गये थे. इसमें भाजपा और आरएसएस के लोगों को चेतावनी दी गयी थी. हत्याकांड के बाद से हेठगोवा में सन्नाटा पसरा हुआ है.
ग्रामीणों ने संभाली सुरक्षा की कमान :
हेठगोवा में मागो मुंडा की हत्या के बाद ग्रामीण गोलबंद हो गये हैं. हेठगोवा समेत आसपास के ग्रामीणों ने बैठक कर सचेत रहने का निर्णय लिया है. मागो मुंडा हत्याकांड के बाद अपने गांव की सुरक्षा की कमान ग्रामीणों ने अपने हाथों में ले ली है. गांव की सुरक्षा के लिए विभिन्न जगहों पर ग्रामीण पहरा दे रहे हैं. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी ग्रामीण पहरा दिया करते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से इसे बंद कर दिया गया था. इस कारण बड़ी घटना हो गयी.
मंत्री मेरे पिता समान, उन पर हाथ उठाने की सोच भी नहीं सकती : प्रमिला मुंडा
इधर, गुरुवार को प्रभात खबर का प्रतिनिधि जब हेठगोवा पहुंचा, तो मागो मुंडा के घर में ताला लगा पाया, खोजबीन के क्रम में उनके ठिकाने का पता चला़ इसके बाद जब प्रतिनिधि मागो मुंडा के परिजनों के पास पहुंचा, तो वे असहज हो गये. पहले तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया.
उन्होंने अखबारों (प्रभात खबर नहीं) में छपी खबरों को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की. काफी समझाने के बाद वे अपने छिपे स्थान और तस्वीरें अखबार में नहीं छापने की शर्त पर बात करने को तैयार हुए. मागो मुंडा की बेटी प्रमिला मुंडू ने कहा कि उसने ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा पर हाथ नहीं उठाया था. कहा कि वो हमारे पिता के समान हैं, उन पर हाथ उठाने की मैं सोच भी नहीं सकती. मैं तो अपने पिता को वापस लाने की बात कह रही थी. उनकी तरफ सहारे के लिए दौड़ी थी.
चार दिनों बाद भी नहीं सुलझी हत्याकांड की गुत्थी
मुरहू के हेठगोवा में भाजपा नेता मागो मुंडा, पत्नी लखमनी मुंडू और बेटा लिपराय मुंडू हत्याकांड की गुत्थी चार दिनों के बाद भी नहीं सुलझ सकी है. पुलिस ने एक दिन पूर्व हत्यारों का सुराग मिलने का दावा किया था, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस की डॉग स्क्वॉयड टीम को भी कोई सुराग नहीं मिला है. मामले की छानबीन में पुलिस लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement