खलारी : खलारी पुलिस ने ओवरब्रिज के निकट से शुक्रवार को अवैध कोयला लदे दो टेंपो को पकड़ा. साथ ही टेंपो (जेएच01बीडी/2722) के चालक चान्हो थाना क्षेत्र के लुन्डरी गांव निवासी एजाज अंसारी तथा टेंपो (जेएच01डीआर/4032) के चालक सुकुरहुटू गांव के परवेज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया.
कार्रवाई में खलारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अहमद अली स्वयं शामिल थे. उन्होंने बताया कि दोनों टेंपो पर करीब डेढ़ टन कोयला लदा था. जिसे जब्त कर लिया गया है. इंस्पेक्टर के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि टेंपो से अवैध कोयला बाहर ले जाया जा रहा है. गिरफ्तार टेंपो चालकों ने पुलिस को कोयले के अवैध कारोबार से संबंधित कई जानकारियां दी है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि खदान के आसपास रहने वाले कुछ लोग अवैध कोयला जमा करते हैं फिर उसे टेंपो के माध्यम से बाहर भेजा जाता है. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.