30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : सात किलो अफीम के साथ छह गिरफ्तार

अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई, ढाई लाख रुपये बरामद खूंटी : जिला पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग जगहों से सात किलो अवैध अफीम के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस को ढाई लाख रुपये भी मिले हैं. पुलिस को विगत 48 घंटे के अंदर लगातार दूसरी सफलता मिली […]

अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई, ढाई लाख रुपये बरामद

खूंटी : जिला पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग जगहों से सात किलो अवैध अफीम के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस को ढाई लाख रुपये भी मिले हैं. पुलिस को विगत 48 घंटे के अंदर लगातार दूसरी सफलता मिली है. उक्त जानकारी एसपी आलोक ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी. पहले मामले में खूंटी थाना क्षेत्र के भंडरा मोड़ पर दो किलो अफीम और 40 हजार रुपये नकद के साथ दो व्यक्ति मो इम्तियाज आलम और इरशाद आलम को गिरफ्तार किया है.

दोनों एक बालेनो कार में सवार थे़ एसपी ने बताया कि दोनों व्यक्ति चतरा जिले के निवासी हैं. इसमें इरशाद आलम जवाहर लाल टेक्निकल इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट हैदराबाद से मेकैनिकल इंजीनियर है़ एसपी ने कहा कि जिले से अवैध अफीम का कारोबार अंतर्राज्यीय स्तर पर किया जा रहा है़ इसमें सफेदपोश और पढ़े-लिखे लोग भी शामिल हो गये हैं.

उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य अफीम सप्लायर पतोर पहान को नामकुम थाना क्षेत्र के नचलदाग से गिरफ्तार किया. उसके पास से कुल दो लाख दस हजार रुपये नकद, 400 ग्राम अवैध अफीम तथा एक बोरे में 15 किग्रा डोडा बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अवैध अफीम को तस्करी कर ओड़िशा ले जा रहे थे. इस अभियान में एसडीपीओ आशीष कुमार महली, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, पुअनि रंजीत कुमार यादव, हरि महतो, पुष्पराज कुमार, इग्नासियुस टोप्पो और सशस्त्र बल शामिल थे.

पांच किलो अफीम के साथ तीन गिरफ्तार

दूसरे मामले में मारंगहादा थाना क्षेत्र में पांच किलो अवैध अफीम के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ जिसमें हितुटोला गांव निवासी शत्रुघन स्वांसी, सारिदकेल गांव निवासी संजय कुमार नायक और चतरा जिला के पत्थलगड़ा निवासी प्रेमचंद ठाकुर शामिल हैं.

उनके पास से पुलिस एक कार और सिम समेत चार मोबाइल बरामद की है़ एसपी आलोक ने बताया कि तीनों आरोपी खूंटी से कुजराम होते हुए अवैध अफीम को रांची ले जा रहे थे़ इसी सूचना के आधार पर मारंगहादा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया और उन्हें पकड़ लिया गया. अभियान में मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, पुअनि भजनलाल महतो, दिगंबर पांडेय, मिथिलेश समेत सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें