खलारी : झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा सचिव लखन महतो के राय स्थित आवास पर बैठक की हुई. अध्यक्षता अर्जुन प्रजापति ने की. बैठक में मोर्चा के राय पंचायत का गठन किया गया. कमेटी का अध्यक्ष सुधीर कुमार महतो, उपाध्यक्ष अखलेश चौहान, विकास महतो, सचिव दीपक कुमार महतो, कोषाध्यक्ष हब्बू कुमार महतो, सदस्य तुलसी भुइंया, नागेश्वर महतो, दशरथ महतो, अर्जुन प्रजापति, राजेश महतो, मनकू महतो व सिकंदर प्रजापति को बनाया गया.
सभी मनोनीत सदस्यों को माला पहना कर स्वागत किया गया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने मनोनीत सभी पदधारियों को लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. इस मौके पर अनिल पासवान, राजेश गोप, प्रदीप भोगता, नंदू मेहता, नरेश यादव, ईशा खातून, अरुण यादव, विशाल पासवान, सुदेश पासवान सहित दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.