खूंटी : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है़ चुनाव में सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखना और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है. उक्त बातें गुरुवार को एसपी आलोक ने विशेष बातचीत में कही़ उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की आवश्यकता को लेकर चुनाव आयोग से पत्राचार किया गया है.
जिसमें जिले में पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराने की मांग की है. कितने सुरक्षा बल की आवश्यकता फिलहाल इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की मैपिंग की जा रही है़ एसपी ने कहा कि इस संबंध में डीसी सूरज कुमार के साथ साझा बैठक कर लगातार चर्चा की जा रही है़ चुनाव से पूर्व सभी संवेदनशील बूथों को चिह्नित कर लिया जायेगा.
वहां सुरक्षा-व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किये जायेंगे. चुनाव के दौरान नक्सलवाद और अन्य समस्याओं से निबटने के भी व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं. विवादित किस्म की पत्थलगड़ी आंदोलनकारियों द्वारा पूर्व में चुनाव बहिष्कार किये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किये जाने जैसी कोई बात अभी तक सामने नहीं आयी है़ उन्होंने उम्मीद जतायी है कि जिले के सभी मतदाता चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.