Advertisement
पहुंच पथ की समस्या दूर हुई, अब होगा कचरा प्रबंधन का कार्य
खूंटी : खूंटी शहरी क्षेत्र में अब जल्द ही कचरा प्रबंधन (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन)का सपना पूरा हो सकेगा. इसके लिए बेलाहाथी में चिह्नित जमीन तक पहुंच पथ का विवाद सुलझ गया है. नगर पंचायत द्वारा बेलाहाथी में आयोजित ग्रामसभा में ग्रामीणों ने पहुंच पथ के लिए अपनी जमीन देने को तैयार हो गये हैं. ग्राम […]
खूंटी : खूंटी शहरी क्षेत्र में अब जल्द ही कचरा प्रबंधन (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन)का सपना पूरा हो सकेगा. इसके लिए बेलाहाथी में चिह्नित जमीन तक पहुंच पथ का विवाद सुलझ गया है. नगर पंचायत द्वारा बेलाहाथी में आयोजित ग्रामसभा में ग्रामीणों ने पहुंच पथ के लिए अपनी जमीन देने को तैयार हो गये हैं.
ग्राम प्रधान फागू मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा में एसडीओ प्रणव कुमार पाल ने बताया कि यहां शहर के कचरों को फेंका नहीं जायेगा, बल्कि उसका प्रबंधन किया जायेगा. शहर के कचरों को उठा कर यहां लाया जायेगा. इसके बाद कचरों को वर्गीकृत किया जायेगा. कचरों से खाद, ईंट आदि बनायी जायेगी.
इसके अलावा भी कई अन्य प्रकार से रीसाइकल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए ऑटोमेटिक मशीन लगायी जायेगी. इससे किसी प्रकार का दुर्गंध नहीं फैलेगी. ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा. पहुंच पथ के लिए जमीन देनेवाले रैयतों को सरकार से उचित मुआवजा दिया जायेगा. ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं रखी. एसडीओ ने समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया.
ग्रामसभा में एलआरडीसी जितेंद्र मुंडा, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान, उपाध्यक्ष राखी कश्यप, कार्यपालक पदाधिकारी महेेंद्र राम सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement