23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थलगड़ी प्रभावित क्षेत्र के बच्चे जाने लगे हैं स्कूल

खूंटी : जिले में विवादित किस्म की पत्थलगड़ी के कारण शिक्षा व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ा था़ ग्रामसभा स्वशासन व्यवस्था के नाम पर उदबुरू गांव में अपना स्कूल शुरू कर दिया गया था़ जिसमें ग्रामसभा द्वारा नियुक्त शिक्षक बच्चों को पढ़ाते थे. जिसमें बच्चों को विवादित शिक्षा दी जाती थी. अड़की क्षेत्र के कुरूंगा स्कूल […]

खूंटी : जिले में विवादित किस्म की पत्थलगड़ी के कारण शिक्षा व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ा था़ ग्रामसभा स्वशासन व्यवस्था के नाम पर उदबुरू गांव में अपना स्कूल शुरू कर दिया गया था़ जिसमें ग्रामसभा द्वारा नियुक्त शिक्षक बच्चों को पढ़ाते थे. जिसमें बच्चों को विवादित शिक्षा दी जाती थी. अड़की क्षेत्र के कुरूंगा स्कूल को पत्थलगड़ी समर्थकों ने बंद कराया था़ अब शिक्षा विभाग पत्थलगड़ी से प्रभावित गांवों में शिक्षा व्यवस्था सामान्य कराने की जुगत में लगा है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक उन गांवों में जाकर ग्रामीणों से संपर्क कर रहे हैं. उन्हें बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. डीइओ भलेरियन तिर्की ने सोमवार को कहा कि पत्थलगड़ी प्रभावित लगभग सभी गांवों में स्कूल संचालित होने लगे हैं. उदबुरू में भी स्कूल चल रहा है़ वहां दो पारा शिक्षक नियुक्त हैं और लगभग 20 की संख्या में बच्चे स्कूल आ रहे हैं. स्कूल में सामान्य तरीके से मध्याह्न भोजन भी संचालित हो रहा है़
उन्होंने बताया कि स्कूल में किये गये विवादित दीवार लेखन को भी मिटा दिया गया है़ घाघरा में फिलहाल कोई भी बच्चा स्कूल नहीं आ रहा है़ चार जवानों के अपहरण के बाद घाघरा में हुए लाठीचार्ज के बाद वहां के ग्रामीण भयभीत हैं. उन्होंने बताया कि घाघरा स्कूल में दो शिक्षक नियुक्त हैं और वे लगातार लोगों से संपर्क कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. घाघरा में भी जल्द स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जतायी है़
डीएसइ सुरेश प्रसाद घोष ने बताया कि उदबुरू में ग्रामसभा द्वारा संचालित स्कूल भी बंद हो गया है़ वहां अब बच्चे नहीं जाते हैं. कोचांग और कुरूंगा स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम होने के कारण वहां नजदीकी स्कूल में वहां के स्कूल को मर्ज कर दिया गया है़ सभी बच्चों का नामांकन करा दिया गया है और वे स्कूल जा रहे हैं. फिलहाल कोचांग और स्कूल में खाली हुए भवन में अस्थायी तौर पर पुलिस कैंप संचालित है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें