Advertisement
आदिवासी-मूलवासी अधिकार सम्मेलन में पूर्व विधायक ने कहा- बिल राज्य के लिए काला कानून
बुंडू : आदिवासी जन परिषद पांच परगना क्षेत्रीय समिति बुंडू के तत्वावधान में रेलाडीह तिलाइमार्चा में रविवार को एकदिवसीय आदिवासी-मूलवासी अधिकार सम्मेलन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि और सिल्ली विधानसभा के पूर्व विधायक अमित कुमार महतो ने कहा कि आदिवासी मूलवासियों के लिए संशोधित भूमि अधिग्रहण बिल काला कानून है. आगामी विधानसभा सत्र में अपनी पत्नी […]
बुंडू : आदिवासी जन परिषद पांच परगना क्षेत्रीय समिति बुंडू के तत्वावधान में रेलाडीह तिलाइमार्चा में रविवार को एकदिवसीय आदिवासी-मूलवासी अधिकार सम्मेलन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि और सिल्ली विधानसभा के पूर्व विधायक अमित कुमार महतो ने कहा कि आदिवासी मूलवासियों के लिए संशोधित भूमि अधिग्रहण बिल काला कानून है.
आगामी विधानसभा सत्र में अपनी पत्नी विधायक सीमा महतो के माध्यम से भूमि अधिग्रहण बिल को रद्द करने की मांग उठायेंगे. आदिवासी जन परिषद के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन व सामाजिक संगठनों के आह्वान पर पांच जुलाई के झारखंड बंद को अभूतपूर्व बनाने का आह्वान किया.
साथ ही 16 जुलाई को राजभवन घेराव में पांच परगना क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में गाजे-बाजे के साथ कूच करने का आह्वान किया. मौके पर महादेव मुंडा, श्यामचंद्र मुंडा, लक्ष्मण मुंडा, रतनलाल मुंडा, अभय भूत कुंवर, रवि पीटर, क्षत्रपति साही मुंडा, सिदाम मुंडा, बालेश्वर मुंडा, विष्णु चरण मुंडा, बुधनलाल मुंडा, घनश्याम मुंडा, भगीरथ मुंडा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement