रांची/खूंटी : पुलिस की नजर में पत्थलगड़ी के मुख्य साजिशकर्ता यूसुफ पूर्ति को गिरफ्तार करने कुर्की वारंट लेकर करीब 200 पुलिसकर्मी सोमवार रात खूंटी के उदबुरू स्थित उसके घर पहुंचे. पुलिसकर्मी तीन टीम बना कर पहुंचे थे. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके समर्थकों ने घंटी बजा कर उसे भगा दिया.
यूसुफ की सुरक्षा में तैनात पत्थलगड़ी समर्थकों ने पुलिस पर तीर- धनुष से हमला कर दिया. इससे डीएसपी शंभु सिंह के बॉडीगार्ड को चोट लगी. पुलिस के बल प्रयोग करने के बाद सभी शांत हुए.
इसके बाद पुलिस यूसुफ के घर पहुंची और कुर्की-जब्ती की. पुलिस की टीम ने उस स्थान को क्षतिग्रस्त कर दिया, जहां यूसुफ पूर्ति ने ग्राम सभा की बैंक खोलने के लिए आधारशिला रखी थी. खूंटी एसडीपीओ रणविजय सिंह ने बताया कि यूसुफ पूर्ति के घर से विभिन्न बैंकों के पासबुक, बक्सा सहित अन्य सामान मिले हैं. यूसुफ पूर्ति के खिलाफ खूंटी के विभिन्न थानों में पत्थलगड़ी और इससे जुड़ी घटना को लेकर 12 केस दर्ज हैं. पुलिस उसके खिलाफ कई केस में पहले से कोर्ट से वारंट हासिल कर चुकी है.
पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग निकला यूसुफ
लोगों ने किया विरोध, तीर-धनुष से हमला, डीएसपी के बॉडीगार्ड घायल
पुलिस के अनुसार, विभिन्न बैंकों के पासबुक भी मिले
ग्राम सभा की बैंक खोलने के लिए रखी गयी आधारशिला को हटाया
