Advertisement
खूंटी : परिवार में नशा न हो, तो खुद भाग जायेगी गरीबी : नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में खूंटी के आवास योजना के लाभुकों से की बात खूंटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को खूंटी के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधी वार्ता की. प्रधानमंत्री ने अंजलि देवी, गायत्री कुमारी, जुबैदा खातून, नीरू देवी आदि से बात की. उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ […]
प्रधानमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में खूंटी के आवास योजना के लाभुकों से की बात
खूंटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को खूंटी के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधी वार्ता की. प्रधानमंत्री ने अंजलि देवी, गायत्री कुमारी, जुबैदा खातून, नीरू देवी आदि से बात की.
उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ योजना के तहत मकान मिलने के अनुभव व मकान मिलने के पूर्व की परेशानियों को साझा किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवार में कोई व्यसन या नशा न हो और बच्चों की पढ़ाई हो, तो देखते ही देखते गरीबी भाग जायेगी. उन्होंने कहा कि यह वही खूंटी है, जहां मैं पूर्व में भी आया था, सोलर पावर प्लांट का उदघाटन करने.
आपके मुख्यमंत्री ने बताया कि झारखंड राज्य में पुरुषों को राजमिस्त्री के साथ-साथ महिलाओं को रानी मिस्त्री का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने गायत्री कुमारी व नीरू देवी से रानी मिस्त्री के अनुभवों को जाना.
धीरे-धीरे लोग रानी मिस्त्री को भी जानने लगे हैं
गायत्री कुमारी ने रानी मिस्त्री के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि धीरे-धीरे लोग रानी मिस्त्री को जानने लगे हैं. लोगों में विश्वसनीयता भी बढ़ी है. महिलाओं द्वारा सबके लिए प्रधानमंत्री आवास की मांग किये जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जो भी करूंगा, सबके लिए करूंगा. उन्होंने महिलाओं से मुद्रा लोन की जानकारी ली. अंजलि देवी ने बताया कि वे पहले चूड़ी बेचती थी, लेकिन मुद्रा लोन के माध्यम से कपड़े का व्यवसाय कर रही हैं. इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका उत्साह ही देश की ताकत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement