खूंटी : नगर पंचायत चुनाव में प्रयोग किये जानेवाले इवीएम को सोमवार को सील किया गया़ सूचना भवन के उपरी तल्ले में स्थित इवीएम कोषांग में प्रत्याशियों की उपस्थिति में मशीन को अधिकारियों ने सील किया़ यही इवीएम का उपयोग 16 अप्रैल को होनेवाले नगर पंचायत चुनाव में किया जायेगा़ इस अवसर पर इवीएम कोषांग के अधिकारी और सभी प्रत्याशी उपस्थित थे़
जनता को अधिकार दिलाना प्राथमिकता
खूंटी : नगर पंचायत चुनाव में उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रमिला भगत ने सोमवार को खूंटी के विभिन्न वार्ड का दौरा किया. इस क्रम में श्रीमती भगत ने वार्ड संख्या 11 और 12 के मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. कहा कि जीत मिली तो हर क्षेत्र का विकास होगा. जनता का शर्तिया विकास होगा. अभियान में बबीता गुप्ता, सुषमा जायसवाल, रवींद्र जायसवाल, मनीष सिंह देव, आशुतिंदू शाहदेव, ज्योति राय, मोनिका धान, सुब्रतो, मनोज जायसवाल, अंजना, ममता, संजीत आदि शामिल थे.
तेली जाति को एसटी का दर्जा देने की मांग
खूंटी. तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू और प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण प्रसाद ने सोमवार को डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान के निदेशक भूपेंद्र बास्की से मुलाकात की़ उन्होंने तेली जाति को एसटी का दर्जा देने विषय पर चर्चा की़ निदेशक ने बताया कि शोध संस्थान में पदाधिकारियों के भारी कमी के कारण अबतक किसी प्रकार का शोध से संबंधित कार्य नहीं किया जा सका है़ तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संस्थान में पदाधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में वे जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे़ कहा कि झारखंड में तेली जाति दोहरा मार झेल रहे हैं. एक ओर उन्हें एसटी का दर्जा देने को लेकर शोध रिपाेर्ट केंद्र सरकार को नहीं भेजा गया है, वहीं ओबीसी के आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है़ मौके पर समाज के लक्ष्मीनारायण प्रसाद भी साथ थे.
जीत मिली तो क्षेत्र का विकास करना प्राथमिकता
खूंटी. नगर पंचायत चुनाव में भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो के नेतृत्व में सोमवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अर्जुन पाहन व उपाध्यक्ष प्रत्याशी राखी कश्यप ने दानी पब्लिक रोड, तोरपा रोड आदि क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशियों ने अपने समर्थन में लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. कहा कि जीत मिली तो क्षेत्र का समग्र विकास करना उनकी प्राथमिकता बनी होगी. अभियान में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप, परमानंद कश्यप, संजय साहू, सुरेश जायसवाल, लव चौधरी, जय भाला, किशू तिवारी, कंचन सिंह,संजय भगत, वीणा पटेल, सुमन देवी, जगदीश गंझू, राजेश महतो, लीलू पाहन, आदित्य प्रसाद गुप्ता, राजू गुप्ता,विकास चौधरी, रजिया खातून, अफसाना खातून आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
बुनियादी समस्या दूर करूंगी
खूंटी. खूंटी नगर पंचायत चुनाव में वार्ड 18 की पार्षद प्रत्याशी अर्पणा हंस ने सोमवार को मार्टिन बंगला व अन्य क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने मतदाताओं से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि जीत मिली तो क्षेत्र का समुचित विकास किया जायेगा. महिला स्वावलंबन को भी बढ़ावा मिलेगा. वार्ड की बुनियादी समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता होगी. जनसंपर्क अभियान में कार्यकर्ता शामिल थे.

