कार्यक्रम. पत्थलगड़ी विषय पर सीधी वार्ता में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा ने कहा
Advertisement
पत्थलगड़ी करनेवाले आदिवासी िवराेधी
कार्यक्रम. पत्थलगड़ी विषय पर सीधी वार्ता में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ मुंडा ने कहा सभी काे अपनी बात रखने का अधिकार है खूंटी : मैं मुंडा समाज से हूं, मेरे घर में भी पत्थलगड़ी होती है़ यह हमारी परंपरा के आधार पर होता है़ हम इसमें संविधान से संबंधित गलत विषय नहीं लिखते हैं. वर्तमान […]
सभी काे अपनी बात रखने का अधिकार है
खूंटी : मैं मुंडा समाज से हूं, मेरे घर में भी पत्थलगड़ी होती है़ यह हमारी परंपरा के आधार पर होता है़ हम इसमें संविधान से संबंधित गलत विषय नहीं लिखते हैं. वर्तमान समय में जो पत्थलगड़ी हो रही है, वह हमारे समाज का हिस्सा नहीं है़ उक्त बातें बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने जिला प्रशासन के तत्वावधान में बिरहू में आयोजित जिलास्तरीय ग्राम प्रधानों के साथ सीधी वार्ता कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि हमारे खतियान में भी 1/1 दर्ज है़ इसका मतलब है कि एक हिस्सा सरकार का है और एक हिस्से का मालिक हम हैं. मंत्री ने पत्थलगड़ी करनेवालों को आदिवासी विरोधी बताया़.
कहा कि कुछ बाहरी लोग नहीं चाहते हैं कि खूंटी का विकास हो़ यहां के लोग शिक्षित हों, जिससे उनको यहां राजनीति करने का मौका मिल सके़ आगे कहा कि आदिवासी महासभा का एक नेता दिल्ली से गिरफ्तार हुआ़ उसने पहले यहां जहर घोलने का काम किया. अब पकड़े जाने पर कहता है कि पत्थलगड़ी करनेवाले उनसे चार कदम आगे निकल गये हैं. लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से़ झारखंड में सबसे अधिक अधिकार ग्राम प्रधान को दिया गया है़
उनकी अनुमति के बिना कोई भी योजना नहीं ली जाती है़ उनके बिना सहमति के कोई भी ग्रामीणों से जमीन नहीं ले सकता है़ उन्होंने ग्राम प्रधानों को मानदेय देने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का भी आश्वासन दिया़ उन्होंने ग्राम प्रधानों से संविधान का अध्ययन करने की अपील की़ डीसी को निर्देश दिया कि प्रखंड कार्यालयों में एक लाइब्रेरी बना कर लोगों को संविधान से रूबरू कराया जाये. मंत्री ने मौके पर कई ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया़ स्वच्छ भारत मिशन में अच्छा कार्य करनेवाले ग्राम प्रधान और मुखियाओं को पुरस्कृत भी किया़ इस अवसर पर विकास मेला का आयोजन किया गया. लाभुकों के बीच परिसंपति का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में मौजूद लोग : मौके पर डीसी सूरज कुमार, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, डीडीसी चंद्रकिशोर मंडल, जिप उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कच्छप, सभी प्रमुख, उपप्रमुख, बीडीओ, बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और अन्य लोग उपस्थित थे़
अड़की-बिरबांकी-कोचांग सड़क का होगा चौड़ीकरण : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बताया कि एक्शन प्लान के तहत अड़की-बिरबांकी-कोचांग सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य किया जायेगा़ जीवनटोला से सरवादा-बिरबांकी और बंंदगांव तक सड़क तथा मुचिया नाला में उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जायेगा़ इसके लिए टेंडर हो गया है़ उन्होंने बताया कि रनिया प्रखंड में भी तीन लंबी सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है़
60 से अधिक ग्राम प्रधानाें ने पत्थलगड़ी नहीं करने का लिया संकल्प
कार्यक्रम में 60 से अधिक ग्राम प्रधान पहुंचे थे़ ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के साथ हाथ खड़ा कर ग्रामीणों ने अपने गांव में पत्थलगड़ी नहीं करने का संकल्प लिया. कहा कि हम अपने गांव में सरकार की योजनाओं को पहुंचायेंगे और जनता का विकास में योगदान देंगे़. कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों ने अपनी बातों को रखते हुए पत्थलगड़ी का खुल कर विरोध किया़ पत्थलगड़ी को उन्होंने गलत बताया़ जिप उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कच्छप ने संविधान की बातों को हमारी शिक्षा पद्धति में लाने का सुझाव दिया़
पोश्ते की खेती पर कहा कि इससे सबों का सिर शर्म से झुक रहा है़. कर्रा प्रमुख रोयल बाखला ने कहा कि पत्थलगड़ी की जाये, लेकिन उसमें अच्छी बातों को लिखा जाये़ ग्राम प्रधान सागर सिंह मुंडा ने कहा कि अड़की प्रखंड के उत्तरी भाग में पत्थलगड़ी नहीं हुई है़ चंपाबहा ग्राम प्रधान रेड़ा मुंडा ने कहा कि मुंडा समुदाय में फगुवा कटने के बाद किसी प्रकार की पत्थलगड़ी नहीं की जाती है़
इसलिए अभी जो पत्थलगड़ी हो रहा है वह पूरी तरह से अवैध है़ ग्राम प्रधान सुखराम गुड़िया ने कहा कि विकास के कमी के कारण पत्थलगड़ी की जा रही है़ मरचा ग्राम प्रधान सुशील तोपनो ने कहा कि कई ग्राम प्रधान को तो पता भी नहीं है कि पत्थलगड़ी क्यों किया जा रहा है़ इसके अलावा कार्यक्रम को उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप, बिरहू मुखिया सुशील संगा, जिउरी ग्राम प्रधान बिनसाय मुंडा, बिरहू ग्राम प्रधान राजू पहान आदि ने भी संबोधित किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement