10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : पत्थलगड़ी की आड़ में देश विरोधी शक्तियां सक्रिय, इन्हें कुचल कर रख देगी सरकार : रघुवर दास

खूंटी/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पत्थलगड़ी झारखंड की परंपरा और संस्कृति में है, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है. लेकिन यह ग्राम के सीमांकन के लिए है, विकास कार्य रोकने के लिए नहीं. गांव में सड़क नहीं बनने देंगे, बिजली-पानी नहीं पहुंचाने देंगे, यह नहीं है. पत्थलगड़ी की आड़ में […]

खूंटी/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पत्थलगड़ी झारखंड की परंपरा और संस्कृति में है, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है.
लेकिन यह ग्राम के सीमांकन के लिए है, विकास कार्य रोकने के लिए नहीं. गांव में सड़क नहीं बनने देंगे, बिजली-पानी नहीं पहुंचाने देंगे, यह नहीं है. पत्थलगड़ी की आड़ में देश विरोधी शक्तियां गांव के भोले-भाले लोगों को बहला-फुसला कर संविधान और देश विरोधी काम में सक्रिय है. हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे. सरकार इसे कुचल कर रख देगी. सीएम मंगलवार को खूंटी के कचहरी मैदान में प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
शोषण कर ढेरों पूंजी व जमीन जमा की है : मुख्यमंत्री ने कहा : राष्ट्र विरोधी शक्तियों ने जनता का शोषण कर ढेरों पूंजी व जमीन जमा कर रखा है
मैंने अधिकारियों को उनकी कुंडली खंगालने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन को राष्ट्र विरोधी शक्तियों से कड़ाई से निबटने का निर्देश दिया है. जल्द पता चल जायेगा कि उन लोगों ने स्कूल, अस्पताल व समाज सेवा के नाम पर आदिवासियों की कितनी जमीन छीनी है या कौड़ी के भाव में खरीदी है.
सरकार राष्ट्र विरोधी शक्तियों से संविधान व पत्थलगड़ी विषय पर बहस को तैयार है.जमीन छीननेवालों को चैन से नहीं बैठने दूंगा : मुख्यमंत्री ने कहा : गरीब आदिवासियों की जमीन छीननेवालों को चैन से नहीं बैठने दूंगा. आरोप लगाया जाता है कि सरकार जमीन छीन लेगी, जबकि झारखंड नामधारी दलों के नेताओं ने सबसे ज्यादा आदिवासियों की जमीन छीनी है. उनका भी हिसाब लिया जायेगा. वे लोग नहीं चाहते हैं कि आम आदिवासी समृद्धशाली बनें. वे उन्हें गरीब बनाये रखना चाहते हैं, हम उन्हें भी बेनकाब करके रहेंगे.
इन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को अंग्रेजों के हाथों पकड़वाया था, अब पनपने नहीं देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा : देश विरोधी शक्तियों के खिलाफ सरकार के साथ समाज के लोगों को भी आगे आना होगा. समाज के लोग जागरूकता फैलाएं.
सरकार अपने स्तर पर जवाब देगी. संविधान और आजादी के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं देंगे. इन्हीं शक्तियों ने सबसे पहले आजादी का उलगुलान करनेवाले भगवान बिरसा मुंडा को अंग्रेजों के हाथों पकड़वाया था. ऐसी शक्तियों को फिर से पनपने नहीं दिया जायेगा.
मौत से डर नहीं, खुद जाऊंगा इन क्षेत्रों में
मुख्यमंत्री ने कहा : मौत से कोई डर नहीं, जहां राष्ट्र विरोधी शक्तियां भय पैदा कर रही हैं, मैं खुद उन क्षेत्रों में जाऊंगा. वहां के ग्रामीणों से बात करूंगा. राज्य के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी प्रखंड, जहां आज तक कोई मुख्यमंत्री नहीं गया था, जाकर बैठक की. वहां के 79 गांवों में बिजली पहुंचा दी गयी है. इसी प्रकार गारू प्रखंड में भी जन अदालत लगायी. उस प्रखंड में भी बिजली पहुंचा दी गयी है.
कार्यक्रम में कौन-कौन थे मौजूद
प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण िगलुवा, संगठन महामंत्री धर्मपाल िसंह, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कड़िया मुंडा, सुदर्शन भगत, रामटहल चौधरी, विमला प्रधान, जीतू चरण राम, नवीन जायसवाल, रामकुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, शिवशंकर उरांव, समीर उरांव, प्रदीप वर्मा, दीपक प्रकाश व अन्य.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel