Advertisement
झारखंड : 15 लाख गरीब परिवारों को 2018 में मिलेगा एलपीजी कनेक्शन, आज दिल्ली जायेंगे मुख्यमंत्री रघुवर दास
खूंटी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन. मुख्यमंत्री ने कहा, 2019 में और बड़ी विजय दिलायें खूंटी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा लाखों कार्यकर्ताओं के बलिदान, त्याग, मेहनत की बदौलत आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. 2014 में लोगों ने बहुमत देकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र में सरकार […]
खूंटी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन. मुख्यमंत्री ने कहा, 2019 में और बड़ी विजय दिलायें
खूंटी : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाजपा लाखों कार्यकर्ताओं के बलिदान, त्याग, मेहनत की बदौलत आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. 2014 में लोगों ने बहुमत देकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र में सरकार बनायी.
इस ऐतिहासिक विजय ने चुनावी पंडितों को आश्चर्यचकित करके रख दिया. 2019 में इससे भी बड़ी विजय दिला कर हमें फिर से सभी को चकित करना है. यह बातें उन्होंने खूंटी में पार्टी की प्रमंडलीय बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि आज विपक्षी दलों का एक ही नारा है मोदी हटाओ, भाजपा हटाओ. इसके लिए बेमेल गठबंधन हो रहे हैं.
मोदी सरकार और भाजपा सरकारों को हटाने के पीछे उनकी बौखलाहट स्पष्ट दिखती है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव, गरीब, किसान, महिला, दलित, आदिवासी, पीड़ित, शोषित, वंचितों के हित में काम कर रहे हैं, यह बातें दूसरे दलों को नहीं पच रही है. करोड़ों महिलाओं की पीड़ा को समझते हुए उन्होंने देश में शौचालय बनवाने का काम शुरू किया.
इससे हमारी बहनों को शौचालय के लिए रात होने का इंतजार नहीं करना पड़ रहा है. करोड़ों माता व बहनों को एलपीजी कनेक्शन दिया. इससे उनका स्वास्थ्य धुएं के कारण खराब नहीं हो रहा है. झारखंड भी इसी दिशा में तेजी से काम कर रहा है. यह देश का पहला राज्य है, जहां चूल्हा और पहली रिफिल फ्री दी जा रही है.
तीन साल पहले जब राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, उस समय राज्य में एलपीजी की उपलब्धता 25 प्रतिशत आबादी तक थी, जो आज 45 प्रतिशत तक पहुंचा दी गयी है. इस वर्ष और 15 लाख गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा.
कांग्रेस व झारखंड नामधारी दल करते हैं फरेब की राजनीति
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-धन योजना के तहत गरीबों के लिए सम्मान के साथ बैंक में खाता खोलने की सुविधा शुरू की. किसानों के लिए सॉयल हेल्थ कार्ड, फसल बीमा जैसे काम किये. भाजपा की सरकार झूठे वादे नहीं करती है. घोषणा पत्र हमारे लिए पवित्र ग्रंथ की तरह है.
इसमें की गयी घोषणाओं पर हमारी सरकार अमल कर रही है. कांग्रेस और झारखंड नामधारी दल फरेब की राजनीति करते हैं. यहां परिवारवाद चलता है, जबकि भाजपा मे केवल विकासवाद चलता है. देश के लिए हम कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार रहनेवाले लोग हैं.
हमारा एक-एक कार्यकर्त्ता गरीबों की भलाई के लिए काम करनेवाला है. सरकार अंत्योदय के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में बढ़ रही है. राज्य सरकार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए काफी काम कर रही है. वनोपज के माध्यम से भी हम लोगों को स्वरोजगार से जोड़ रहे हैं.
अब आज दिल्ली जायेंगे मुख्यमंत्री
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास अब 28 फरवरी को सुबह दिल्ली जायेंगे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री को बैठक में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार की रात ही दिल्ली जाना था.
बैठक के समय में परिवर्तन होने की वजह से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. पहले यह बैठक सुबह नौ बजे से होने वाली थी. अब यह बैठक भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय में शाम चार बजे से होगी. इसमें केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की अद्यतन जानकारी ली जायेगी.
इस बात पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा कि क्या लोकसभा व विधानसभा का चुनाव एक साथ कराये जायें. इससे पार्टी पर पड़ने वाले असर के बारे में राय ली जायेगी. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहेंगे.
प्रत्येक 15 दिन में बूथ संयोजकों के साथ करें बैठक
पार्टी कार्यकर्त्ताओं से घर-घर सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने की अपील करते हुए श्री दास ने कहा कि पार्टी की आत्मा पंचायत और बूथ में बसती है.
यही पार्टी के जनाधार को बढ़ाता है. प्रदेश संगठन इनके साथ सीधे समन्वय स्थापित करे. सरकार और संगठन के बीच भी समन्वय मजबूत करने की जरूरत है. यह आयोजन इसी को दृष्टि में रखकर किया गया है. पंचायत स्तर पर नेतृत्व खड़ा करना है.
इससे पार्टी के विस्तार में तेजी आयेगी. मंडल अध्यक्ष हर माह एक बार पंचायत प्रभारी के साथ बैठक करे. मैं भी ऐसे बैठक में शामिल होने कहीं जाऊंगा. एलपीजी पंचायत के माध्यम से 2500 स्थानों पर एलपीजी लाभुकों के साथ बैठक की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement