14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वार्थ की राजनीति नहीं करता है झामुमो

खूंटी : कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं. झामुमो का संकल्प शुरू से नि:स्वार्थ जनसेवा की रही है. कार्यकर्ता संगठन को सशक्त बनाते हुए अभी से ही आगामी चुनावों के मद्देनजर सक्रिय रहें. यह बात गुरुवार को झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने खूंटी में आयाेजित पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि जिले की […]

खूंटी : कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं. झामुमो का संकल्प शुरू से नि:स्वार्थ जनसेवा की रही है. कार्यकर्ता संगठन को सशक्त बनाते हुए अभी से ही आगामी चुनावों के मद्देनजर सक्रिय रहें. यह बात गुरुवार को झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने खूंटी में आयाेजित पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कही.
उन्होंने कहा कि जिले की जनता का भाजपा से मोह भंग होने लगा है. भाजपा हमेशा स्वार्थ की राजनीति करती है. सम्मेलन में करीब 30 लोगों का पार्टी से जुड़ना इस बात का संकेत है कि आनेवाले चुनाव में झामुमो जिले की जनता की सबसे चहेता राजनीतिक दल बन कर उभरेगा.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने घरों में पार्टी का झंडा जरूर लगाने की बात कही. झामुमो महिला जिला अध्यक्ष स्नेहलता कंडुलना, जिला उपाध्यक्ष मकसूद अंसारी, जिला सचिव गुलशन मुंडा, राजेन कुमार, हलन पूर्ति ने कहा कि झामुमो से ही क्षेत्र की जनता का समुचित विकास संभव है. कार्यकर्ता पार्टी की नीति व सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ें.
झामुमो किसान मोरचा जिला कमेटी का विस्तार : कार्यक्रम में झामुमो किसान मोरचा जिला कमेटी का विस्तार किया गया. जिसमें विजय सिंह को उपाध्यक्ष, जैतुन पूर्ति को सचिव एवं नगई पाहन को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
बैठक में मौजूद लोग : बैठक में चंद्र प्रभात मुंडा, भोलानाथ लाल, जैक जॉन हमसोय, रामशंकर ऑड़ेया, विजय सिंह मुंडा, समीर तोपनो, सुनील चौधरी, शनिका पाहन, सामुएल संगा, मंगलदेव मुंडा, सुसारी मुंडू, मोजिर अंसारी, सागु मुंडा आदि मौजूद थे.
झामुमो में शामिल हुए लोग
झामुमो की सदस्यता लेनेवालों में जिप सदस्य मुरहू चंद्र प्रभात मुंडा, मुखिया कुड़की उपलबाह संगा, मुखिया कुलीपीड़ी दयामनी मुंडू, मुखिया सिरका सुनीता पूर्ति, अजीत गंझू, पौलुस पूर्ति, अब्राहम बोदरा, मुखिया हस्सा विलशन पूर्ति आदि शामिल हैं. सभी को झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने माला पहना कर अभिनंदन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें