23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैंड बैंक के विरुद्ध आंदोलन की घोषणा

प्राकृतिक संसाधन किसका विषय पर कार्यशाला 23 ,24 व 25 मार्च को लैंड बैंक के विरुद्ध रांची में होगी निर्णायक बैठक बड़कागांव : प्राकृतिक संसाधन किसका विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला फादर स्टेन स्वामी व डॉ मिथिलेश दांगी की अध्यक्षता में 13 व 14 जनवरी को हुआ. इसमें राज्य सरकार द्वारा गैर-कानूनी तरीके से गरीब […]

प्राकृतिक संसाधन किसका विषय पर कार्यशाला
23 ,24 व 25 मार्च को लैंड बैंक के विरुद्ध रांची में होगी निर्णायक बैठक
बड़कागांव : प्राकृतिक संसाधन किसका विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला फादर स्टेन स्वामी व डॉ मिथिलेश दांगी की अध्यक्षता में 13 व 14 जनवरी को हुआ. इसमें राज्य सरकार द्वारा गैर-कानूनी तरीके से गरीब व असहाय किसानों की भूमि को लैंड बैंक के नाम पर अर्जित करने की साजिश को लेकर चर्चा की गयी.
साथ ही उक्त जमीन को बड़े-बड़े काॅरपोरेट घरानों को दिये जाने का विरोध किया गया. इनकी जमीन रांची में जिंदल को नाना-नानी पार्क बनाने को लेकर दिया गया है. वहीं ग्रीन कॉरिडोर को आधार बना कर राज्य सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध चलाये जा रहे कार्यों की समीक्षा को लेकर ड्राफ्ट कमेटी का गठन किया गया. बताया गया कि राज्य में कुल 10 लाख 56 हजार 137 एकड़ जमीन लैंड बैंक के नाम पर अर्जित की गयी है जो नियम विरुद्ध है.
ड्राफ्ट कमेटी में चयनित लोगों का नाम :राज्य सरकार द्वारा नियम विरुद्ध गरीब किसानों की जमीन लूटने की साजिश को नाकाम करने को लेकर डॉ मिथिलेश दांगी के नेतृत्व में मनोज त्यागी, विनय सेगेर, मंथन विवेक, कुमार चंद्र मार्डी, घनश्याम, विकास महतो समेत 11 सदस्यीय टीम का गठन किया गया. राज्य सरकार द्वारा लैंड बैंक के नाम पर जमीन लेने की जो योजना है
उसके तहत हजारीबाग में 9389 एकड़, बोकारो 2003, देवघर 27619,धनबाद 15441, दुमका 73901, जमशेदपुर 23448 ,गढ़वा 122535, गिरिडीह 122535, गोड्डा 18474,गुमला 105214 ,जामताड़ा 29863,खूंटी 24922, कोडरमा 4054, लातेहार 44769,लोहरदगा 17490, पाकुड़ 18380, पलामू 2423, रामगढ़ 1489, रांची 29 421, साहिबगंज 22915, सरायकेला 21358, सिमडेगा 114556, पश्चिमी सिंहभूम 325740 एकड़ जमीन शामिल है़ इस तरह पूरे राज्य में 1056137 एकड़ भूमि लैंड बैंक के नाम पर लिया जाना है. जबकि इस भूमि पर वर्षों से राज्य के गरीब किसान अपनी खेती करते आये हैं और अपनी आजीविका का पालन कर रहे हैं.
कार्यशाला में शामिल लोग : आजादी बचाओ आंदोलन के बैनर तले आयोजित कार्यशाला प्राकृतिक संसाधन किसका में एनएनपीएन राज्य संयोजक बसंत प्रीतम सरिया, डॉक्टर लियो सिंह, बलराम सिंह, मनोज त्यागी, डॉ विश्वनाथ आजाद,विकास महतो, दिलीप नायक, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार, शंकर भुइयां, कैलाश साव, राजेश रजक ,कामेश्वर साव, दामोदर तुरी, अधिवक्ता शिवप्रसाद सिंह,कुमार चंद्र मार्डी, धरमू राणा, जाहिद अंसारी,इलियास अंसारी, देव प्रसाद ,सरोज सोनी, नागेश्वर,सुखलाल, भोला, रामदुलार, लालदेव, सुखदेव, दर्शन गंजू समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें