10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : इस गांव में 4 बच्चे सहित 17 हाथी धुसे झुंड में..जानिए ग्रामीणों का क्‍या है हाल

झुंड में चार बच्चे सहित 17 हाथी हैं वन विभाग की प्रशिक्षित टीम हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ने में लगी है अनगड़ा : 17 हाथियों के झुंड के प्रखंड क्षेत्र में विचरण करने से दर्जनों गांव के ग्रामीण सहमे हुए हैं. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का झुंड विगत दो दिन से नवागढ़ व कुच्चु क्षेत्र […]

झुंड में चार बच्चे सहित 17 हाथी हैं
वन विभाग की प्रशिक्षित टीम हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ने में लगी है
अनगड़ा : 17 हाथियों के झुंड के प्रखंड क्षेत्र में विचरण करने से दर्जनों गांव के ग्रामीण सहमे हुए हैं. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का झुंड विगत दो दिन से नवागढ़ व कुच्चु क्षेत्र में विचरण कर रहा है. इस कारण ग्रामीण अंधेरा होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं. हाथियों के पहुंचने से नवागढ़ व कुच्चु पंचायत क्षेत्र के अलावे इससे सटे बीसा, टाटी, सुरसू व राजाडेरा पंचायत के ग्रामीण भी दहशत में हैं.
ग्रामीण बताते हैं कि हाथियों का यह झुंड रामगढ़ क्षेत्र से इस तरफ पहुंचा है. झुंड में चार बच्चे भी हैं. महिलौंग रेंजर आरके सिंह ने बताया कि वन विभाग की प्रशिक्षित टीम ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए लगातार क्षेत्र से हाथियों को खदेड़ने में लगी हुई है. वन सुरक्षा समितियों को हाथियों से संबंधित सूचना तत्काल आदान-प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. वहीं ग्रामीणों से हाथियों को उकसाने वाली हरकत नहीं करने का आग्रह किया जा रहा है.
वनपाल पवन कुमार वर्मा व वनरक्षी ओपी सहाय को ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु विशेष निर्देश दिया गया है. इसके अलावे नवाडीह सिल्ली से रामरतन महतो के हाथी भगाओ दल को क्षेत्र में तैनात किया गया है. जो वन कर्मियों एवं वन सुरक्षा समिति के लोगों के सहयोग से क्षेत्र से हाथियों को निकालने का कार्य कर रहा है. रेंजर ने बताया कि हाथियों का गांवों में प्रवेश रोकने के लिए ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पटाखे उपलब्ध करा दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें