खूंटी : खूंटी के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक पुलिस टीम ने छापामारी कर उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. खूंटी के एसपी ने सूचना के आधार पर तोरपा के एसडीपीओ नाजीर अख्तर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसने बक्सपुर, कारो नदी के पुल के निकट विद्या बिहार पब्लिक स्कूल के पीछे जंगल की घेराबंदी कर रहे छह पीएलएफआइ सदस्यों को छापामार कर गिरफ्तार कर लिया.
इनके नाम गौतम गोप, चंद्र किशोर गोप, भोला साहू, सोनू महताे, श्रवण गोप, वीरेंद्र कुमार रजक हैं. यह कार्रवाई गुरुवार शाम में साढ़े चार बजे की गयी. पकड़े गये पीएलएफआइ सदस्यों के पास से अवैध हथियार, गोली, चोरी की दो बाइक व पीएलएफआइ का पर्चा बरामद किया गया.

