36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धनबाद में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन की बैठक, पदाधिकरियों को दिये गये ये निर्देश

धनबाद में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर धनबाद प्रशासन की बैठक हुई. जिसमें एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा की फुलप्रूफ योजना बनाने की कोशिश जारी है. साथ ही साथ अधिकारियों को किसी भी स्तर पर कोताही न बरतने का निर्देश दिया गया.

धनबाद : पंचायत चुनाव में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. खासकर निर्वाची पदाधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हैंडबुक का पूरी तरह अनुपालन करें. उक्त बातें उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने सोमवार को समाहरणालय में पंचायत चुनाव को लेकर सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में कही. उन्होंने अगले माह होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रही प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की. चुनाव की घोषणा के बाद यह पहली समीक्षा बैठक थी.

इसमें एसएसपी संजीव कुमार, सभी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) तथा कोषांगों के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी आरओ हैंडबुक का बारीकी से अध्ययन करें. चुनाव आयोग के एक-एक निर्देश का अनुपालन करें.

नामांकन से मतगणना तक अपने दायित्व की कार्ययोजना बनायें. नामांकन से लेकर मतगणना तक हर गतिविधि की वीडियोग्राफी करायें. बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन, स्क्रुटनी, सिंबल एलॉटमेंट, डिस्पैच, क्लस्टर लोकेशन, रूट चार्ट, नजरी नक्शा आदि बिंदुओं की समीक्षा की गयी.

सुरक्षा की दृष्टिकोण से बूथों का होगा आकलन :

एसएसपी संजीव कुमार ने सुरक्षा को लेकर कई अहम सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व फुलप्रूफ प्लानिंग करें. हर बूथ का आकलन कर उसकी स्थिति तय करें. चुनाव में बाधा डालने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई शुरू करें. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पूरी व्यवस्था करायें.

बैठक में ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, डीआरडीए के निदेशक मुमताज अली, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत सिंह सहित सभी बीडीओ, अंचल अधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें