10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : कोरोना से जंग में राज्य सरकार का बड़ा कदम, 4 शहरों में चलेगा स्पेशल ड्राइव, लिये जायेंगे 40 हजार सैंपल, पढ़ें झारखंड की टॉप-5 खबरें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीय नीति में संशोधन करने की बात कही है. प्रोजेक्ट भवन में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में जो स्थानीय नीति परिभाषित की गयी है, उस पर कई सवाल खड़े हुए हैं. तो दूसरी तरफ रिम्स के कोविड आइसीयू के बाथरूम में गिरने से गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. कुछ दिन पहले भी बाथरूम में गिरने एक संक्रमित की मौत हो गयी थी. वहीं झारखंड सरकार कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयास में लग गयी है. इसके लिए ज्यादा जांच पर जोर दिया जा रहा है. सरकार ने चार प्रमुख शहरों में कोरोना जांच का स्पेशल ड्राइव चलाने का फैसला किया है. ये ड्राइव 17 व 18 अगस्त को चलाये जायेंगे. दूसरी ओर झारखंड में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए सरकार फिलहाल मॉनसून सत्र बुलाने के पक्ष में नहीं दिख रही. झारखंड में छह माह के अंतराल पर सत्र बुलाने की परंपरा रही है. वहीं आज से 36 साल पहले 14 अगस्त 1984 को प्रभात खबर का सफर शुरू हुआ था. इस दौरान प्रभात खबर ने पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी बखूबी िनर्वहन िकया है. आमलोगों की आवाज बनने के साथ ही कई मुश्किल समय में अपने पाठकों के साथ खड़ा रहा है. प्राकृतिक आपदा (बाढ़, सूखा, भूकंप आदि) हो या किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता की बात, प्रभात खबर अपने दायित्व को निभाने में आगे रहा. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीय नीति में संशोधन करने की बात कही है. प्रोजेक्ट भवन में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में जो स्थानीय नीति परिभाषित की गयी है, उस पर कई सवाल खड़े हुए हैं. तो दूसरी तरफ रिम्स के कोविड आइसीयू के बाथरूम में गिरने से गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. कुछ दिन पहले भी बाथरूम में गिरने एक संक्रमित की मौत हो गयी थी. वहीं झारखंड सरकार कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयास में लग गयी है. इसके लिए ज्यादा जांच पर जोर दिया जा रहा है. सरकार ने चार प्रमुख शहरों में कोरोना जांच का स्पेशल ड्राइव चलाने का फैसला किया है. ये ड्राइव 17 व 18 अगस्त को चलाये जायेंगे. दूसरी ओर झारखंड में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए सरकार फिलहाल मॉनसून सत्र बुलाने के पक्ष में नहीं दिख रही. झारखंड में छह माह के अंतराल पर सत्र बुलाने की परंपरा रही है. वहीं आज से 36 साल पहले 14 अगस्त 1984 को प्रभात खबर का सफर शुरू हुआ था. इस दौरान प्रभात खबर ने पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी बखूबी िनर्वहन िकया है. आमलोगों की आवाज बनने के साथ ही कई मुश्किल समय में अपने पाठकों के साथ खड़ा रहा है. प्राकृतिक आपदा (बाढ़, सूखा, भूकंप आदि) हो या किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता की बात, प्रभात खबर अपने दायित्व को निभाने में आगे रहा. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे…

राज्य सरकार स्थानीय नीति में करेगी बदलाव

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीय नीति में संशोधन करने की बात कही है. प्रोजेक्ट भवन में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में जो स्थानीय नीति परिभाषित की गयी है, उस पर कई सवाल खड़े हुए हैं.

Also Read: हेमंत सोरेन कहा – बदलेगी राज्य की स्थानीय नीति, बनेगी कमेटी, जानिये क्या-क्या हो सकता है बललाव
ऑक्सीजन लेवल कम होने से बाथरूम में हो जा रही है कोरोना संक्रमितों की मौत

रिम्स के कोविड आइसीयू के बाथरूम में गिरने से गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. कुछ दिन पहले भी बाथरूम में गिरने एक संक्रमित की मौत हो गयी थी.

Also Read: Coronavirus Outbreak : ऑक्सीजन लेवल कम होने से बाथरूम में हो जा रही है कोरोना संक्रमितों की मौत

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार चलाएगी स्पेशल ड्राइव

वहीं झारखंड सरकार कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयास में लग गयी है. इसके लिए ज्यादा जांच पर जोर दिया जा रहा है. सरकार ने चार प्रमुख शहरों में कोरोना जांच का स्पेशल ड्राइव चलाने का फैसला किया है. ये ड्राइव 17 व 18 अगस्त को चलाये जायेंगे. झारखंड में कोरोना संक्रमित से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: कोरोना से जंग : कोरोना चेन तोड़ने की कवायद, झारखंड के चार शहरों में 17 व 18 को चलेगा स्पेशल ड्राइव, लिये जायेंगे 40 हजार सैंपल
मानसून सत्र अभी नहीं बुलाएगी सरकार

दूसरी ओर झारखंड में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए सरकार फिलहाल मॉनसून सत्र बुलाने के पक्ष में नहीं दिख रही. झारखंड में छह माह के अंतराल पर सत्र बुलाने की परंपरा रही है.

Also Read: कोरोना का कहर : अभी मॉनसून सत्र बुलाने के पक्ष में नहीं है सरकार

आज ही के दिन प्रभात खबर की हुई थी शुरुआत

वहीं आज से 36 साल पहले 14 अगस्त 1984 को प्रभात खबर का सफर शुरू हुआ था. इस दौरान प्रभात खबर ने पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का भी बखूबी िनर्वहन िकया है. आमलोगों की आवाज बनने के साथ ही कई मुश्किल समय में अपने पाठकों के साथ खड़ा रहा है. प्राकृतिक आपदा (बाढ़, सूखा, भूकंप आदि) हो या किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता की बात, प्रभात खबर अपने दायित्व को निभाने में आगे रहा.

Also Read: स्थापना दिवस विशेष : प्रभात खबर यानी प्रयोगों की कहानी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel