18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाधना डैम में युवाओं ने बोटिंग कर जल क्रीड़ा का लिया आनंद

जामताड़ा. राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लाधना डैम पर्यटन स्थल में बोट फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया.

बोट फेस्टिवल का हुआ भव्य आयोजन, लोगों में दिखा उत्साह संवाददाता, जामताड़ा. राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लाधना डैम पर्यटन स्थल में बोट फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया. Fसका शुभारंभ डीसी रवि आनंद, डीएफओ राहुल कुमार, डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आFटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, मुखिया पार्वती सोरेन ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया. इस दौरान डीसी ने अधिकारियों संग एडवेंचर बोटिंग का आनंद लिया. डीसी ने कहा कि झारखंड 25वीं वर्षगांठ पर रजत पर्व मना रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला खेल एवं पर्यटन कार्यालय के सौजन्य से डैम पर्यटन स्थल में एक दिवसीय बोट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. सभी वर्गों के लिए निशुल्क जल क्रीड़ा से संबंधित गतिविधियों का आयोजन हुआ. कहा कि पूर्व में भी हमने यहां भ्रमण किया है, मूलभूत की सुविधाओं की कमी को देखते हुए विभाग से पत्राचार किया गया. लाधना डैम क्षेत्र के विकास के लिए विभाग की ओर से करीब 2 करोड़ 35 लाख रुपये स्वीकृत की गयी है. पर्यटन विभाग से लाधना डैम के लिए 2 हाईस्पीड बोट खरीदे जाएंगे, जिसका नियमित संचालन यहां के ही लोग करेंगे. आज जो बोट फेस्टिवल हुआ है वो नियमित हो एवं आने वाले पर्यटकों को इसका सीधा लाभ मिले. कहा कि डैम के बीच जो टापू है, वहां भी कुछ यूनिक निर्माण किया जायेगा, ताकि जिले में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिल सके. जामताड़ा पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक विकास करे, इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. एडवेंचर जल क्रीड़ा बना आकर्षण का केंद्र बोट फेस्टिवल में जिले के सुदूर क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इवेंट्स में बनाना राइड, रिंगो राइड, डिस्को राइड, कायक, वाटर रोलर एवं डूयो साइकिल का लोगों ने परिवार संग लुत्फ उठाया. फेस्टिवल में पांच लेटेस्ट एडवेंचर बोट शामिल थे. बोट्स ने पर्यटकों को पानी में ले जाकर विभिन्न प्रकार के रोमांचक अनुभव प्रदान करवाया. बोटिंग बोट में परिवार आराम से पानी में तैरने का आनंद ले सकते थे. रिंगो राइड में दो लोग हाई-स्पीड थ्रिल का अनुभव कर रहे थे, जबकि डिस्को राइड में चार लोगों की टीम पानी के बीच घूमते हुए रोमांच का अहसास करवा रहे थे. बच्चों के लिए वाटर रोलर सबसे आकर्षक रहा. वहीं पुलिस बल ने मुस्तैद रहकर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा. साथ ही बोटिंग के दौरान भी किसी प्रकार की आकस्मिकता से निबटने के लिए रेस्क्यू टीम बोट के साथ डैम में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel