जामताड़ा- मिहिजाम में मनाया गया करवाचौथ का पर्व प्रतिनिधि, जामताड़ा/मिहिजाम. पूरे जिले में शुक्रवार को करवाचौथ का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया. जामताड़ा एवं मिहिजाम क्षेत्र के सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु और सुखमय दांपत्य जीवन की कामना करते हुए निर्जला व्रत रखा. दिनभर बिना जल ग्रहण किए व्रत रखने के बाद शाम को सुहागिनों ने पारंपरिक वेशभूषा में सोलह शृंगार कर करवाचौथ की पूजा की. जामताड़ा के बाजार रोड, कोर्ट रोड, सर्खेलडीह आदि मुहल्ले की महिलाओं ने करवाचौथ मनाया. वहीं मिहिजाम बाजार, हिल रोड, स्टेशन रोड सहित आसपास के इलाकों में सुबह से ही मेहंदी, सिंगार सामग्री और पूजा के सामान की खरीदारी को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. शाम को महिलाओं ने भगवान शिव-पार्वती की पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना की. रात्रि में चांद निकलने का इंतजार महिलाओं को बेसब्री से था, जैसे ही चांद दिखा, सुहागिनों ने चलनी से चंद्रमा और पति का दर्शन कर अर्घ्य अर्पित किया और फिर पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत का पारण किया. मौके पर घर-घर में रौनक रही. परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर करवाचौथ की शुभकामनाएं दी. करवाचौथ का यह पर्व दांपत्य जीवन में प्रेम, विश्वास और एकता का प्रतीक माना जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

