कुसुमा गांव की सूरजमुनी सोरेन बाजार से लौट रही थी घर प्रतिनिधि, कुंडहित. कुंंडहित थाना अंतर्गत कुसुमा गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान कुसुमा गांव की सूरजमुनी सोरेन (45) के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया गया कि शुक्रवार को नगरी बाजार से सामान लेकर महिला घर लौट रही थी. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और शव को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. मौके पर कुंडहित पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस बीच भाजपा नेता माधव चंद्र महतो, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल भी घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराने में सहयोग दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार दुर्घटना संभवतः किसी ट्रैक्टर से हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में अधिकांश ट्रैक्टर चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाते हैं, जिनमें कई नाबालिग भी शामिल होते हैं. उनकी जांच-पड़ताल कभी नहीं होती, जिस कारण आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग की. पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है. कुंडहित थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

