प्रतिनिधि, विद्यासागर ग्रामीण विकास प्रमंडल जामताड़ा की ओर से शिकरपोसनी जोरिया पर पुल निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए निर्माण को रोक दिया ग्रामीणों का आरोप है कि पुल निर्माण में नींव की खुदाई संवेदक ने कम किया है. शुक्रवार को निर्माण रोकने के बाद कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार बमबम, कनीय अभियंता विजय रवानी कार्य स्थल पर पहुंचे. जहां देखा कि संवेदक द्वारा नींव की खुदाई कम किया गया है. ईई ने ढलाई को तोड़कर और 5 फीट खुदाई का निर्माण चालू करने को कहा. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले तीन-चार वर्षों से पुल टूट जाने के बाद काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शिकरपोसनी मुखिया मंगल सोरेन ने कहा कि पुल निर्माण में जब खुदाई कम हुई थी. उसी समय मुंशी को कहा गया था कि कम खुदाई हुई है. लेकिन उनके द्वारा नहीं सुना गया. पंसस सुरेश मंडल ने कहा कि इस तरह निर्माण में कोताही बरती जाएगी तो हम ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे. मौके पर योगेंद्र मंडल, प्रकाश मंडल, सुजीत मंडल, मनोज मंडल, टेकलाल मंडल, नरेश मंडल, बजरंगी पोद्दार, छतु मंडल, कमलेश मंडल, राजन मंडल, बाबूचंद मंडल, विजय मंडल, ब्लू मंडल, टेकलाल मंडल, इंद्रावती देवी, संजय मंडल आदि विरोध जताया. बता दें कि ग्रामीण विकास प्रमंडल जामताड़ा द्वारा 3 करोड़ 10 लाख की लागत से शिकरपोसनी जोरिया में पुल निर्माण कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

