23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोह आयोजित कर दो शिक्षकों को दी गयी विदाई

मध्य विद्यालय गेड़िया एवं प्राथमिक विद्यालय जबरदहा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

बिंदापाथ. मध्य विद्यालय गेड़िया एवं प्राथमिक विद्यालय जबरदहा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय गेड़िया के प्रधानाध्यापक राजेंद्र गोराई के सेवानिवृत पर विद्यालय परिवार ने उन्हें विदाई दी. शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, सीआरपी व समाजसेवी ने सेवानिवृत शिक्षक को गुलदस्ता, माला एवं उपहार देकर सम्मानित किया. सीआरपी बी साधु ने कहा कि सरकारी नियमानुसार 60 वर्ष में सभी शिक्षक को सेवानिवृत्ति होना पड़ता है. उन्होंने सेवानिवृत शिक्षक की स्वास्थ्य कामना करते हुए समाज और परिवार के साथ समय बिताने का बात कही. कार्यक्रम को शिक्षक जनार्दन महतो, देवदूत महतो, समाजसेवी बलराम गोस्वामी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर शिक्षक बबिता मुर्मू, तारकनाथ साधु, अनिंदिता बनर्जी, सोमा राय, विधान गोस्वामी, पूर्ण चंद्र मिश्रा, चायना गोस्वामी आदि उपस्थित थे. वहीं प्राथमिक विद्यालय जबरदहा में शिक्षक स्नेहाशीष साधु के सेवानिवृत होने पर विदाई दी गयी. शिक्षक, छात्र छात्राओं व सीआरपी, बीपीओ ने सेवानिवृत शिक्षक को उपहार देकर सम्मानित किया. मौके पर सीआरपी बी साधु, प्रमोद तांती, मानिक मंडल, बीपीओ नित्यानंद गोराई, प्रधानाध्यापक राजेंद्र शर्मा, षष्ठी पद मित्र आधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel