सीएससी जिला प्रबंधक सलिल कुमार ने दिखाई मानवता प्रतिनिधि, फतेहपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर जरीडीह पेट्रोल पंप और मुर्गाबनी के बीच मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान नीमडंगाल निवासी मनोज सोरेन (45 वर्ष) एवं तारापेटिया गांव निवासी रामेश्वर चौधरी (45 वर्ष) के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में थे. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल टोल फ्री नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस की मांग की, लेकिन काफी देर तक एम्बुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. घायलों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिससे लोगों में चिंता बढ़ने लगी. इसी बीच संयोगवश सीएससी के जिला प्रबंधक सलिल कुमार डुमरिया पंचायत में विभागीय कार्य संपन्न कर वापस लौट रहे थे. जैसे ही उनकी नजर सड़क किनारे घायल पड़े लोगों पर पड़ी, उन्होंने बिना समय गंवाए वाहन रोका और स्थिति को समझा. एंबुलेंस के नहीं पहुंचने की जानकारी मिलते ही सलिल कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए दोनों घायलों को अपने निजी वाहन में बैठाया और तुरंत जामताड़ा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मनोज सोरेन की स्थिति स्थिर बताई, जबकि रामेश्वर चौधरी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. समय पर अस्पताल पहुंचने से दोनों घायलों की जान बचने की उम्मीद जताई जा रही है. सलिल कुमार के इस सराहनीय कार्य की स्थानीय लोगों ने खुले दिल से प्रशंसा की. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता, तो स्थिति ओर भी गंभीर हो सकती थी. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाइवे पर एम्बुलेंस सेवा और सुदृढ़ किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं में घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

