जामताड़ा. डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 में सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा की दो छात्राओं को चयनित किया गया है. इसमें अन्नपूर्णा कुमारी और निशा कुमारी मोदी वॉलीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने शनिवार नई दिल्ली रवाना हुईं. यह प्रतियोगिता 2-4 दिसंबर तक खेलगांव, नई दिल्ली में आयोजित होगी. उनके साथ मार्गदर्शक के रूप में सुपर्णा राय एवं खेल शिक्षक अभिषेक दुबे भी गए हैं. दोनों छात्राओं को रवाना करते हुए प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने अपने कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है