जामताड़ा. अग्निशमन विभाग में सोमवार को अग्निशमन सप्ताह शुरू हुआ. अग्निशमन पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य कर्मियों ने शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह मनाया जायेगा. अग्नि सुरक्षा प्रति जागरुकता लाने के लिए मनाया जाता है. ताकि आग से होने वाले हानि को कम किया जा सके. बता दें कि वर्ष 1944 में 14 अप्रैल को मुंबई के बंदरगाह में फोर्ट स्टेफन नामक मालवाहक पानी जहाज में विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी, जिसमें आग लग गयी थी, जिसमें 231 व्यक्तियों की मौत हुई थी. 476 व्यक्ति घायल हुए थे. इस घटना में 66 फायर सर्विस के अधिकारी व कर्मचारी ने अपनी प्राणों की परवाह न करते हुए शहीद हुए थे. इन्हीं शहीदों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है. मौके पर कमलेश कुमार सिंह, गिरेंद्र राय, विजय उरांव, धनंजय तिवारी, सुबल कुमार बड़ाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है