21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी समाज नशे के कारण टूटता व बिखरता जा रहा है : सीओ

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में सीओ चोनाराम हेंब्रम ने अंचल के 61 मौजा के मांझी हाड़ाम के साथ बैठक की.

करमाटांड़ में आदिवासी संताल समाज के गणमान्य लोगों की हुई बैठक प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड कार्यालय के सभागार में सीओ चोनाराम हेंब्रम ने करमाटांड़ अंचल के 61 मौजा के मांझी हाड़ाम, जोग मांझी, भोद्दो, पाराणिक, जोग पाराणिक, लासेरसाल, नायके, कुडाम नायके, गोडेत के साथ बैठक की. सीओ ने कहा आदिवासियों की परंपरागत स्वशासन व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कई कानून बना है. उसे जानने व समझने की जरूरत है. इन सभी कानूनों को जानने के लिए अपने बाल बच्चे को सही तरीका से पढ़ाना लिखाना होगा. आदिवासी समाज में नशा काफी जोर पकड़े हुए हैं. इससे समाज टूटता एवं बिखरता जा रहा है. आज अधिक से अधिक युवा पीढ़ी हड़िया एवं दारू में व्यस्त रहते हैं. इससे अपने आपको बचा पाना आने वाले समय में काफी मुश्किल होगा. आज इस समाज के लोगों को हांड़िया-दारु पिलाकर, बहला फुसलाकर एवं कुछ रुपया देकर दूसरे लोग आपकी जमीन को अवैध तरीके से ले लेते हैं. इससे हमारे समाज को बचाना बहुत जरूरी है. वहीं शिकरपोसनी मुखिया मंगल सोरेन ने कहा कि हमारे समाज के लोग अंचल सभागार भवन में बैठकर सीओ की बातों को काफी ध्यान से सुना. आदिवासी स्वशासन व्यवस्था को सुरक्षित करने के लिए पेसा कानून लागू होना जरूरी है. समाज में पिछड़ापन का मुख्य कारण, हाड़िया-दारू के बढ़ते प्रचलन है. इसे रोकने के लिए नशामुक्ति अभियान चलाये जाने की जरूरत है. बैठक की अध्यक्षता बीर मांझी बाबूलाल सोरेन ने की. संचालन समाजसेवी सनातन सोरेन ने किया. बैठक को सत्य सोरेन नायके भगवानपुर, समाजसेवी योगेन्द्र टुडू, लखीनारायण सोरेन एवं हेनो मरांडी ने भी संबोधित किया. इस दौरान सामाजिक मुद्दों को लेकर गहन चर्चा की गयी. इसमें पेसा कानून को अविलंब लागू किया जाय, मांझी हाड़ाम की अध्यक्षता में ग्रामसभा कर गांव समाज के जीतने भी पदधारक हैं उन्हें चिह्नित किया जाय, ताकि उनको भी सरकार से मानदेय की राशी मिल सके. अब तक सरकार के द्वारा पांच पदधारकों मांझी हाड़ाम, जोग मांझी, पाराणिक, नायके व गोडेत को ही मानदेय राशि देने का प्रावधान है. बाकी चार पदधारक कुडाम नायके, जोग पाराणिक, लासेरसाल व भोद्दो को भी मानदेय देने की मांग की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel