फतेहपुर. फतेहपुर अंचल सभागार में शनिवार को बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को नये सिरे से अद्यतन करना था. अध्यक्षता बीडीओ प्रेम कुमार दास ने की, जबकि सीओ हिम्मत लाल महतो और मास्टर ट्रेनर श्रवण कुमार मरांडी ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण सत्र में मतदान केंद्र संख्या 1 से 50 तक के कुल 50 बीएलओ को आमंत्रित किया गया था. निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में गणना फॉर्म के साथ जाकर मतदाताओं की वास्तविक जानकारी इकट्ठा करनी है. मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए घर-घर जाकर सत्यापन की प्रक्रिया अपनायें, जिससे सूची में कोई त्रुटि न रहे. सभी योग्य मतदाताओं का नाम सुनिश्चित रूप से दर्ज हो. सोमवार को मतदान केंद्र संख्या 51 से 96 तक के बीएलओ का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस अवसर पर अलका कुमारी सहित कई बूथों के बीएलओ भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है