10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार

नाला थाना क्षेत्र में तीन नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है.

नाला. थाना क्षेत्र में तीन नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. घटना परिहारपुर एवं कालीपहाड़ी के बीच मुख्य सड़क की बतायी जा रही है. नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के निर्देश पर नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने शनिवार को थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से थाने को जानकारी दी गयी. उन्होंने आवेदन में बताया कि घटना परिहारपुर-कालीपहाड़ी गांव के बीच मुख्य सड़क पर हुई है. तीनों नाबालिग छात्रा उत्क्रमित उच्च विद्यालय की है. बताया कि शुक्रवार को तीनों नाबालिग छात्रा विद्यालय में छुट्टी के बाद अपराह्न लगभग 3:30 बजे अपने घर जा रही थी. इसी दौरान बागडेहरी थाना क्षेत्र के काठीजोड़िया गांव के तीन मनचले युवकों ने गांव जा रही तीनों छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की. नाबालिग छात्राओं के चिल्लाने एवं शोरगुल सुनकर ग्रामीण जुट गए और तीनों मनचले युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं नाला थाने की पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बलों ने उक्त तीनों युवकों को कब्जे में लेकर नाला थाने लाया. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपी में पलाश घोष (21), बिशु घोष (21) व बावन घोष (19) बागडेहरी थाना क्षेत्र के काठीजुड़िया गांव के रहने वाले हैं. इस संबंध में नाला थाने में पीड़िता के पिता के आवेदन और बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 105 /2024 दर्ज कर नामजद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जामताड़ा भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं घटना की खबर सुनते ही मुखिया मिनिसर मुर्मू, काजल बाउरी, उपमुखिया परिमल बाउरी, वार्ड सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी थाने पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel