जामताड़ा. बांकुड़ा से आयी महिलाओं की ढोल-नगाड़े की टीम ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी. वहीं 10 फीट के प्रभु श्रीराम की प्रतिमा ने सबको मंत्र मुक्त कर दिया. 19 से 28 फरवरी तक आयोजित भव्य श्रीराम कथा में अमृत वर्षा कार्यक्रम के निमित्त बुधवार को यज्ञ मैदान से हजारों महिलाएं माथे पर कलश उठाकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुन: गांधी मैदान में गजे बजे के साथ पहुंची. इस दौरान जगह-जगह ढोल-नगाड़े और भक्तिमय वातावरण में शहरवासी झूम रहे थे. बीच-बीच में जय श्रीराम के जयकारे से माहौल भक्ति हो गया. कलश यात्रा के आगे आगे श्रीराम कथा के मुख्य जजमान तरुण गुप्ता और उनकी पत्नी आशा गुप्ता कलश और राम ग्रंथ को लेकर के चल रहे थे. श्रीराम कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन, नित्य गोपाल सिंह, प्रभु मंडल, सुमित मित्र, कुंदन सिंह, रमेश रावत, राकेश रवानी, राकेश गुप्ता, मनोज बजाज, शिबू परशुराम, ओम शर्मा, बाबू सेन, राघवेंद्र सिंह साथ-साथ चल रहे थे. कलश यात्रा के पूर्व वृंदावन से आए कथावाचक अंकित महाराज ने मुख्य जजमान को संकल्प कराकर कलश सौंपा. इसके बाद कलश यात्रा प्रारंभ हुई. कलश यात्रा में 10 फीट का भगवान श्रीराम की मूर्ति आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. वहीं पर राम झांकी लोगों को आकर्षित कर रहा था. महिलाओं ने ढोल पर चढ़कर एक से एक कर्तव्य दिखा करके जय श्री राम के जयकारे से गुंजयमान कर दिया. शासन और प्रशासन के लोग पूरे मुस्तैदी से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे. अनुमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी और दंडाधिकारी ने पूरी मुस्तैदी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया. कल 20 फरवरी से 3 बजे संध्या से 6 बजे शाम तक कथा प्रारंभ होगी, जो 28 फरवरी तक चलेगी. सभी नगरवासी धर्म प्रेमी इसमें भाग लेकर कथा का श्रवण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है