15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी बारिश में जिनका घर गिर गया है वे करें आवेदन : बीडीओ

नाला. प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कल्लावती मुर्मू की अध्यक्षता में हुई.

फोटो – 17 बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य एवं पदाधिकारी प्रतिनिधि, नाला प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कल्लावती मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गयी. पंचायत समिति सदस्य आरोती मरांडी, राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गयी. बैठक में बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने सभी सदस्यों से कहा कि अत्यधिक वर्षा होने के कारण जिसका भी घर गिर गया है. वे सरकारी सहायता के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. उसमें पारिवारिक सूची अनिवार्य रूप से लगाना है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर कुमार मुर्मू ने जानकारी दी कि फाइलेरिया रोकथाम के लिए 10 अगस्त से दो साल से अधिक उम्र के लोगों को दवा खिलाई जा रही है. इसमें सभी सदस्यों से अपेक्षित सहयोग की अपील की गयी. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार साव ने बताया कि किसानों को सोलर संचालित पंपसेट अनुदान पर दिया जा रहा है. इसके लिए इच्छुक किसान ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व में नौ चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित थे, लेकिन स्थानांतरण एवं अन्यत्र प्रतिनियुक्त होने के कारण वर्तमान में चार चिकित्सक हैं. सदस्यों ने सभी चिकित्सकों को पूर्ण रूप से आवासन करने एवं व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा. मौके पर अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहने पर सदस्य गुलशन अली ने क्षोभ व्यक्त किया. इस अवसर पर उप प्रमुख समर माजि, मड़ीराम माजि, गुड़िया देवी, बिजली देवी, अशोक बाउरी, मुखिया मिनिश्वर मुर्मू, रानी सोरेन, सीआइ श्याम सुंदर बेसरा समेत पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel