जामताड़ा. भाजपा नेत्री सह समाजसेवी बबीता झा ने कोर्ट रोड स्थित आवास में पत्रकार वार्ता की. उन्होंने झारखंड सरकार के बजट पर कड़ा प्रहार किया. कहा कि यह बजट केवल मंत्रियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जबकि जामताड़ा जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं. यहां के विकास के लिए कोई ठोस पहल नजर नहीं आ रही है. जिले में विकास की ठोस योजनाएं न होते हुए भी, झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जैसे उच्च पदस्थ व्यक्तित्व मौजूद हैं. सरकार ने राज्य की महिलाओं से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है. महीनों से विकलांग, विधवा और वृद्धा पेंशन में देरी हो रही है, जिससे राज्य की महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है