12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यशाला में आइसीटी के प्रभावी उपयोग पर दिया गया जोर

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कक्षा शिक्षण में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग/डिजिटल पहल पर कार्यशाला का आयोजन हुआ.

नारायणपुर. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), पबिया में शुक्रवार को “कक्षा शिक्षण में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग/डिजिटल पहल” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला जेसीइआरटी, रांची द्वारा निर्धारित वार्षिक कार्ययोजना पर आयोजित की गयी. कार्यशाला संस्थान के प्राचार्य सुरेश महतो के मार्गदर्शन में हुआ. संचालन संकाय सदस्य तैय्यब अंसारी ने किया. कार्यशाला में जिले के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कुल 63 शिक्षकों व सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई. वरीय संकाय सदस्य विनोद कुमार ने कहा कि यदि कक्षा शिक्षण में प्रौद्योगिकी का समुचित प्रयोग नहीं किया गया, तो शिक्षक आधुनिक शिक्षा प्रणाली से पीछे छूट जाएंगे. कार्यशाला के प्रथम सत्र में संकाय सदस्य कृष्णा नंद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विद्यालयी शिक्षा में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान दीक्षा, निष्ठा, स्वयं प्रभा, ई-पाठशाला एवं प्रधानमंत्री ई-विद्या जैसे डिजिटल शैक्षिक मंचों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया. द्वितीय सत्र में सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षक जगन्नाथ पंडित ने गूगल कक्षा, प्रस्तुतीकरण निर्माण सहित डिजिटल साधनों के माध्यम से शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के तरीकों की जानकारी दी. तैय्यब अंसारी ने गूगल प्रपत्र निर्माण, आइटी आधारित मूल्यांकन आदि का प्रशिक्षण दिया. कार्यशाला में पंजीयन एवं प्रशस्ति-पत्र लेखन का दायित्व सुबोध कुमार एवं बनलता गोराई ने निभायी. सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये. मौके पर संस्थान के लिपिक भवेश चौधरी, अनुसेवक शिवशंकर सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel