30.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग पर दो घंटे सड़क किया जाम, आवागमन बाधित

खागा थाना क्षेत्र के धावा गांव के समीप मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया.

फतेहपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के बिंदापाथर एवं सीमावर्ती खागा थाना क्षेत्र के धावा गांव के समीप मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. बताया कि शनिवार को बाइक व साइकिल की आमने-सामने टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गयी थी. इसके बाद आक्रोशित परिजन धावा गांव के समीप सड़क पर शव रखकर सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया. जाम समर्थकों की मांग थी कि वरीय पदाधिकारी मौके पर आयें व मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जाए. जाम से हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. सड़क जाम की सूचना पाकर बिंदापाथर व खागा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पुलिस ने जाम समर्थकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जाम समर्थक वरीय पदाधिकारी को मौके पर आने की बात पर अड़े रहे. फतेहपुर बीडीओ प्रतिनिधि के रूप में बीपीआरओ हरिपद रुईदास मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाया व सरकारी प्रावधनों के तहत सभी सुविधाओं लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया. मौके पर दाह संस्कार के लिए प्रशासन ने निजी स्तर पर आर्थिक सहयोग किया. इसके बाद करीब दों घंटे बाद जाम हटा तो आवागमन चालू हुआ. बता दें कि बाइक के धक्के से घायल साइकिल सवार बिंदापाथर के मझलाडीह, बोहराडंगाल के सुधीर पंडित (50) की इलाज के क्रम मौत हो गयी थी. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया था. मौके पर बिंदापाथर थाने के जेएसआइ उमेश सिंह, जयदेव मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें