मुरलीपहाड़ी. मतदाता सूची में सुधार को लेकर बीडीओ कार्यालय में प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजरों ने भाग लिया. प्रभारी बीडीओ ने सभी पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर कई निर्देश दिये. कहा कि मतदाता सूची में एक भी मतदाता का फोटो श्वेत नहीं हो. सूची में सभी मतदाताओं का रंगीन फोटो होना चाहिए. कहा कि सभी सुपरवाइजर बीएलओ के माध्यम से यह कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर करें. यह भी कहा कि इसके अलावा किसी मतदाता का अन्य किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो उसे भी सुधार करें. मतदाता सूची मैपिंग का भी जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. बैठक में राजेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेंद्र झा, बादल कुमार दत्ता, मनोज कुमार सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

