10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार खेती को दे रही बढ़ावा, युवा इसका उठायें भरपूर लाभ : स्पीकर

नाला. प्रखंड क्षेत्र के मालंचा नेचर पार्क के समीप जिला स्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

जिला स्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन प्रतिनिधि, नाला. प्रखंड क्षेत्र के मालंचा नेचर पार्क के समीप जिला स्तरीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, उपायुक्त रवि आनंद, पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता, डीडीसी निरंजन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार उपस्थित थे. मौके विधानसभा अध्यक्ष को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के अन्नदाता हैं. यहां के किसान काफी मेहनती है और फसल उगाने की क्षमता है. किसानों के लिए बड़े-बड़े तालाब, चेक डेम का निर्माण कर प्यासा खेतों को पानी देकर तरोताजा किया गया है. नाला प्रखंड क्षेत्र में अनेकों जलस्रोत हैं. जहां सालों भर पानी रहता है. इसका उपयोग हम खेती कार्य में कैसे करें इसका समुचित उपाय तलाशने की आवश्यकता है. कहा कि मेगा लिफ्ट परियोजना के माध्यम से दूर-दराज पानी ले जाकर खेती कार्य के लिए उपयोग पर विचार करने की आवश्यकता है. विधानसभा अध्यक्ष ने युवाओं से कहा कि सभी को नौकरी मिलना संभव नहीं है. काम के तलाश में युवा बाहर चले जाते हैं. इसलिए बाहर नहीं जाकर बेहतर ढंग से खेती करने पर अपनी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है. कहा, इस क्षेत्र के एक चौथाई जमीन पर ही खेती होती है, बाकी फिराने पड़ा रहता है. सरकार खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. युवाओं को बंजर जमीन में कृषि विभाग से संपर्क स्थापित कर अनुकूल खेती करने की सलाह दी. यहां के मिट्टी काफी उर्वर है, केवल आप लोगों को सोच में परिवर्तन लाने की जरूरत है. कहा, नेचर पार्क के बगल 96 एकड़ भूमि पर काजू बागान है. नाला का काजू काफी उन्नत माना जाता है. कन्याकुमारी के लोग इसकी महत्ता को जानकर इस साल यहां काजू की खेती करने के लिए आएंगे. विडंबना है कि हमारे बगल में काजू बागान रहने के बावजूद इसकी महत्ता को हम जान नहीं पाए. उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही यहां काजू प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जाएगी, जिससे सरकार को राजस्व के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को अपनी उत्पादित फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सालुका में वृहत कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया है. यदि आप पर्याप्त मात्रा में खेती नहीं करेंगे तथा कोल्ड स्टोरेज का उपयोग नहीं करेंगे तो इसे बनाने का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा. उन्होंने नेचर पार्क के बारे कहा कि कभी मालंचा पहाड़ स्वतंत्रता सेनानी का शरण स्थली रहा है. इस क्षेत्र के रमना आहड़ी और कड़िया पुजहर जो अंग्रेजों के साथ लड़ाई की, इनका नाम बहुत कम लोग जानते हैं. इन स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में मालंचा पहाड़ ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विकसित किया जा रहा है. अभी शैशवास्था में है. उन्होंने इस नेचर पार्क के समीप डैम को विकसित करने के लिए स्थानीय लोगों को आसपास क्षेत्र की जमीन मुहैया कराने में सहयोग की अपील की. बेहतर उत्पादन करने वाले एनाउल हक, स्वपन मंडल, सेनापति घोष समेत सैकड़ों किसानों को विधानसभा अध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो, नाला प्रमुख कल्लावती मुर्मू, फतेहपुर प्रमुख अरविंद मुर्मू, बीडीओ आकांक्षा कुमारी, उपप्रमुख समर माजि, नदीया नंद सिंह, जिला सचिव परेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य, वासुदेव हांसदा, पूर्णिमा धर, जिप अध्यक्ष राधारानी सोरेन, पूर्व जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा, जनार्दन भंडारी, भवसिंधु लायक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel