11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड सरकार ने लोगों का जीवन स्तर उठाने का कार्य किया है : स्पीकर

नाला. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सागजोड़िया-सिंदूरकुनिया के बीच जोरिया पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास किया.

विस अध्यक्ष ने जोरिया पर पुल निर्माण का किया शिलान्यास प्रतिनिधि, नाला. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सागजोड़िया-सिंदूरकुनिया के बीच जोरिया पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास किया. यह पुल दो करोड़ एकत्तीस लाख तेरह हजार तीन सौ पचास रुपए की लागत से बनाया जायेगा. मालूम हो कि काफी लंबे समय से यहां के लोग पुल निर्माण की मांग करते आ रहे थे. पुल निर्माण का शिलान्यास देखकर ग्रामीणों ने खुशी जतायी. विधानसभा अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा आप सबने आशीर्वाद देकर जिस मुकाम तक पहुंचाया है उसमें मैं खरा उतरने का प्रयास किया. कहा कि झारखंड सरकार ने गांव के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए कई योजनाएं धरातल पर उतारने का प्रयास किया है. महिला उत्थान के लिए मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिजली बिल माफी, कृषि ऋण माफी, दो सौ यूनिट फ्री बिजली, शिक्षा, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किया है. कहा कि इस पुल के निर्माण हो जाने से दर्जनाधिक गांव के लोग मुख्यधारा के साथ जुड़ पाएंगे. ग्रामीणों ने कहा कि पुल एवं सड़क नहीं रहने से दर्जनों गांवों के लोगों को रोजाना चित्तरंजन ड्यूटी करने, मिहिजाम, गोरांगडीह आदि बाजार लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता था. आवागमन के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन यह पुल बन जाने से अब इस समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उप प्रमुख समर माजि, झामुमो के जिला सचिव परेश यादव, प्रखंड सचिव वासुदेव हांसदा, नदिया नंद सिंह, मुखिया अजित मुर्मू, गौरी सिंह, मुकेश झा, राजू दास, शांतिपद भद्र, गुरुपद मंडल, गुपिन सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel