जामताड़ा. अग्निशमन विभाग को जल्द ही विभाग से दो छोटे-छाेटे वाहन जल्द उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें एक मिनी वाटर टेंडर व दूसरा मिस्ट वाटर जीप शामिल. इससे विभागीय कर्मियों को गली व संकीर्ण स्थानों में जाकर आग बुझाने में काफी सुविधा होगी. जानकारी के अनुसार, विभाग के पास वर्तमान में तीन अग्निशमन वाहन उपलब्ध है. दो वाहन पूर्व से थे. एक हाई टेक्नोलॉजी के अग्निशमन वाहन हाल के दिनों में जिला को मिला है. वहीं जल्द ही विभाग की ओर से दो वाहन उपलब्ध कराया जायेगा, जिसमें एक मिनी वाटर टेंडर व दूसरा मिस्ट वाटर जीप शामिल है. जिला अग्निशमन प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि विभाग ने पिछले दिनों एक हाईटेक अग्निशमन वाहन दिया है. अब दो वाहन और उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. मिनी वाटर टेंडर वाहन में ये है सुविधाएं : यह एक छोटा अग्निशमन वाहन है. जो आग बुझाने के लिए पानी ले जाने और उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह आमतौर पर शहरी क्षेत्रों या छोटे अग्निशमन अभियानों के लिए उपयोग किया जाता है. यह कम समय में आग बुझाने के लिए उपयोगी है. खासकर जहां अधिक बड़ा वाहन पहुंचना मुश्किल हो. मिस्ट वाटर टेंडर वाहन में ये है सुविधाएं : यह एक विशेष प्रकार का अग्निशमन वाहन है. जो पानी को बारीक बूंदों के रूप में स्प्रे करता है. यह आग को जल्दी और प्रभावी ढंग से बुझाने में मदद करता है. यह मिस्ट वाटर टेंडर आग की तीव्रता को कम करने और आग के फैलने से रोकने में भी मदद करता है. मिस्ट वाटर टेंडर का उपयोग आग बुझाने में कुशल है और इसे विशेष रूप से आग के दृश्य पर तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए डिजाइन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है