नाला. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव गौर रवानी के नेतृत्व में वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया. अमेरिकी सरकार विरोधी नारे लगाये गये. भाकपा कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया. पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कन्हाई चंद्र मालपहाड़िया व गौर रवानी ने अमेरिकी साम्राज्यवाद के इस हमले की कड़ी निंदा की. आलोचना करते हुए कहा कि वेनेजुएला में दुनिया का सबसे अधिक खनिज तेल का भंडार है. उस पर कब्जा जमाने के लिए अमेरिका ने यह हमला किया है. वहां के राष्ट्रपति व उनकी पत्नी को बंधक बनाना मानवाधिकार का घोर उल्लंघन है. डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन कर विरोध जताया. मौके पर पार्टी के विमल कांत घोष, आयेन माजि, नदिया नंद मंडल, मिहिर मंडल, बीरेन मंडल समेत कई कार्यकर्ता थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

