करमाटांड़ में देवघर के युवक का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यासागर-मदनकट्टा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 271/6 अपलाइन के समीप एक युवक का शव मिला है.
प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यासागर-मदनकट्टा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 271/6 अपलाइन के समीप एक युवक का शव मिला है. सूचना मिलते ही करमाटांड़ पुलिस एवं आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची, और शव की जांच-पड़ताल की. जांच के दौरान युवक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान सूरज मोहली (31वर्ष), पिता जय किशन मोहली, निवासी-गांव रामपुर मलहरा, वार्ड संख्या- 26, देवघर के रूप में की गयी. वहीं, मृतक के जेब से हावड़ा से जसीडीह का रेल टिकट भी बरामद हुआ है. अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि युवक ट्रेन के गेट के पास बैठा हुआ था और संभवतः नींद लगने के कारण नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. करमाटांड़ पुलिस व आरपीएफ ने शव को जामताड़ा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










