करमाटांड़ : गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर रूपरेखा तय

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख छोटेलाल कोल की अध्यक्षता में झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई.
प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख छोटेलाल कोल की अध्यक्षता में झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. बैठक में गणतंत्र दिवस को गरिमामय तरीके से मनाने को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गयी. प्रखंड कार्यालय में सुबह 9:30 बजे, थाना परिसर में 10 बजे, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 10:30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. सभी सामुदायिक पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष एवं इल्डर क्लब के अध्यक्ष अपने-अपने स्थानों में झंडोत्तोलन का आयोजन करेंगे. अमृत सरोवर स्थल पर भी झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया. यह भी तय हुआ कि सामुदायिक पुस्तकालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों और युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिल सके. प्रखंड प्रमुख ने सभी से आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. मौके पर अंचल अधिकारी चोनाराम हेंब्रम, उप प्रमुख मुस्लिम अंसारी, प्रखंड भ्रमण पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंदिता बैरा, बीइइओ सर्किल मरांडी, प्रखंड सहायक संतोष कुमार, कनीय अभियंता कमलेश कुमार, रंजीत दास, कृष्णा मंडल, संतोष मंडल, राजेश कुमार द्विवेदी, हैदर अली, अनिता टुडू, ज्योति कुमारी, श्रीलाल पंडित, मिथिलेश्वर कुमार, संजू कुमार यादव थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










