सेंट एंथोनी विद्यालय, कक्षा दशम के विद्यार्थियों को दी गयी विदाई

जामताड़ा. सेंट एंथोनी विद्यालय, जामताड़ा में शनिवार को कक्षा दशम के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. सेंट एंथोनी विद्यालय, जामताड़ा में शनिवार को कक्षा दशम के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन कक्षा नवम के विद्यार्थियों ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा दशम के विद्यार्थियों के तिलक, चंदन एवं पुष्प-वर्षा कर किया गया. कक्षा नवम के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कक्षा नवम के विद्यार्थियों ने कक्षा दशम के विद्यार्थियों को प्रतीक-चिह्न ‘टोकन ऑफ लव’ भेंट कर सम्मानित किया, जिससे संपूर्ण वातावरण भावनाओं से ओत-प्रोत हो उठा. विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गादास भंडारी ने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं नैतिक मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने एवं विद्यालय की गरिमा को सदैव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. प्राचार्य लारेब खान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. मौके पर विजन आई सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, सेवानिवृत्त शिक्षिका अरुण दास, शैक्षणिक प्रमुख दीपक कुमार मंडल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










