जामताड़ा. शहर के न्यूटाउन स्थित स्टूडेंट कैरियर प्वाइंट में शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर हुई. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अमीर अंसारी ने कहा कि शिक्षक समाज का आधार स्तंभ होते हैं. बताया कि स्टूडेंट कैरियर प्वाइंट का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं मध्यमवर्गीय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ दर पर उपलब्ध कराना है. इस कड़ी में संस्थान द्वारा रेलवे, जेएसएससी जीडी, जेपीएससी, झारखंड पुलिस, क्षेत्रीय कार्यकर्ता तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मात्र 100 रुपये प्रतिमाह शुल्क पर कराई जायेगी. कहा कि शिक्षा एक सेवा है, जिसे अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचाना ही उनका संकल्प है. मौके पर विजन मल्लिक, वासुदेव सोरेन, सचिन दास, निर्मल महतो, मोहन कुमार सोरेन, राजेश टुडू, पप्पू यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

