मिहिजाम. मिस्टर झारखंड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 के विजेता मिहिजाम नगर के तपन हांड़ी बने हैं. तपन हांड़ी हांड़ीपाड़ा के निवासी हैं. हांड़ीपाड़ा में आयोजित सम्मान समारोह में तपन को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. समारोह का आयोजन हांडीपाड़ा क्लब की ओर से किया गया था. विजेता तपन हांडी ने बताया कि नौ फरवरी को रांची के सिल्ली में प्रतियोगिता हुई थी. इसमें अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए 70 किलोग्राम वर्ग में उन्होंने यह जीत हासिल की. तपन के विजेता होने पर लोगों ने प्रसन्नता जतायी है. सम्मान समारोह में झारखंड राज्य हांड़ी विकास मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू हांड़ी, रमेश हांड़ी, कोच देवजीत सिंह, रामू बाउरी, बबलू हांड़ी, अरविंद हांडी, प्रदीप, कमल, राजकुमार, ममता, फेंकनी आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है