12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिभावकों के लिए संगोष्ठी एक सशक्त मंच, इसका लाभ उठाएं : एसडीओ

संगोष्ठी के दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने बारी-बारी से छात्रों की उपस्थिति, पठन-पाठन की स्थिति तथा शैक्षणिक विकास में अभिभावकों की भूमिका पर अपने विचार रखे.

कुंडहित. कुंडहित मुख्यालय स्थित सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय में विशेष अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार उपस्थित रहे. विद्यालय पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने चंदन तिलक व स्वागत गीत के साथ एसडीओ का भव्य स्वागत किया. वहीं शिक्षकों द्वारा बुके व शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. संगोष्ठी के दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने बारी-बारी से छात्रों की उपस्थिति, पठन-पाठन की स्थिति तथा शैक्षणिक विकास में अभिभावकों की भूमिका पर अपने विचार रखे. अभिभावकों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी अभिभावकों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां वे विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, संसाधनों तथा शिक्षकों से सीधे संवाद कर सकते हैं. एसडीओ ने विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति पर जोर देते हुए शिक्षकों से प्रतियोगी वातावरण तैयार करने, अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन करने तथा बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की दिशा में विशेष प्रयास करने का आह्वान किया. उन्होंने विद्यालय के बेहतर प्रबंधन व संचालन के लिए संबंधित लोगों की सराहना भी की. साथ ही उन्होंने बाल विवाह रोकथाम के लिए भी मंच को संबोधन किया. कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह रोकथाम विषय पर छात्राओं द्वारा गीत व कविता की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, अभिभावक प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन शिक्षक राजेश कुमार यादव ने किया. इसी क्रम में आरके प्लस टू विद्यालय खजूरी एवं आदर्श मध्य विद्यालय में भी अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, प्रखंड प्रमुख रामकिशोर मर्मू, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, पूर्व प्राचार्य सुखदेव माजी, पूर्व अध्यापक मानिक चंद्र लौह, प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक एवं छत्र-छात्राओं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel