32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों में खुशी

नाला हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इससे पूर्व इस विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बहुत अच्छा नहीं था. शैक्षणिक माहौल को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.

नाला. मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आने के बाद नाला प्रखंड क्षेत्र के विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों में खुशी का माहौल है. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नाला के परिणाम से भी सभी बेहद खुश हैं. अभिभावकों का कहना है कि पूर्व में नाला उच्च विद्यालय का जो शैक्षणिक माहौल था, उसमें काफी बदलाव आया है जिसका सुखद परिणाम सामने है. प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार मंडल ने बातचीत करने पर बताया कि इससे पूर्व इस विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बहुत अच्छा नहीं था. शैक्षणिक माहौल को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. सबसे अहम बात यह है कि सभी शिक्षकों के सफल प्रयास से यह संभव हो पाया. उन्होंने कहा कि इसमें सबसे अहम योगदान स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो का है. उन्होंने सर्वप्रथम जरूरत के हिसाब से विषयवार शिक्षकों के पदस्थापन कराए. इसके पश्चात भवन, पुस्तकालय, उच्च तकनीक की प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए चारदिवारी का निर्माण कराया है. कहा कि इस विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा में कुल 360 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा था. जिसमें से 305 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 132 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में, 18 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जबकि 04 विद्यार्थी असफल रहे एवं एक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. कुल मिलाकर देखा जाए तो 99 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए. वहीं 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है. कहा कि राजकीयकृत प्लस टू उच्च नाला के विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट साइंस एवं कॉमर्स में शत प्रतिशत सफलता अर्जित किया है. इंटर साइंस में 77 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से सफ़लता पायी है, जबकि 3 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी से पास किया है. वहीं कॉमर्स में सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से सफ़लता पायी है. इस परिणाम में प्रिया राय ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान एवं तुहिन पैतंडी ने चौथा स्थान प्राप्त करने में सफलता पायी है, जो बेहद उम्दा एवं उत्साहवर्द्धक है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस परिणाम के बाद स्थानीय के अलावा बाहर से विद्यार्थी इस विद्यालय में नामांकन लेने का मन मनाया है. उन्होंने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अपने स्तर से शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel