मिहिजाम. ट्यूशन पढ़ने जा रही स्कूली छात्रा बाइक के धक्के से घायल हो गई. घटना के बाद छात्रा को इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल ले जाया गया. बताया गया कि निर्मल महतो चौक से आगे भागा मोड़ के पास परी किस्कू अपने घर से निकल कर साइकिल से ट्यूशन जा रही थी. इसी दरम्यान सामने से आ रही एक बाइक सवार ने उसकी साइकिल में ठोकर मार दिया, जिससे परी किस्कू के पैर में गंभीर चोट लगी. वहीं बाइक सवार भी चोटिल होकर सड़क पर गिर गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने पर मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे घटनास्थल पर पहुंचे. छात्रा व बाइक सवार को पुलिस वाहन से इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भिजवा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

