11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉलीबॉल के बालिका वर्ग में सेंट एंथोनी स्कूल की टीम विजय

राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला प्रशासन व जिला ओलंपिक संघ की ओर से एथलेटिक्स, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आउटडोर स्टेडियम व सेंट एंथोनी स्कूल के प्रांगण में किया गया.

जामताड़ा. राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला प्रशासन व जिला ओलंपिक संघ की ओर से एथलेटिक्स, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आउटडोर स्टेडियम व सेंट एंथोनी स्कूल के प्रांगण में किया गया. इसमें कुल छह टीमों ने भाग लिया, जिसमें बालिका वर्ग की दो टीम शामिल थी और बालक वर्ग में चार टीम शामिल है. प्रतियोगिता का उद्घाटन शिक्षाविद् डीडी भंडारी ने किया. कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए. नियमित तौर पर हमें खेल से जुड़े रहना चाहिए. खेल दिवस का थीम है कि हम अपने आप को गतिशील रखें और हर खेल को अनुशासन में रहकर आनंद लें. सेंट एंथोनी स्कूल के निदेशक चंचल भंडारी ने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलना चाहिए. इस पर ध्यान देना चाहिए कि खेल के गतिविधियों में किसी तरह का मतभेद ना हो. वॉलीबॉल बालिका वर्ग में सेंट एंथोनी की टीम विजय रही और रनर अप में डीएवी की टीम रही. बालक वर्ग में सेंट एंथोनी की टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया और रनर अप में डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम रही. जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव विवेक रजक ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार जीत बनी रहती है. इसको लेकर खिलाड़ी चिंतित ना रहें, बल्कि ज्यादा से ज्यादा आपसी भाईचारा के साथ खेल के अभ्यास पर ध्यान दें. मौके पर सरोज यादव, सुमित ओझा, नदिया दास, विवेक दास, गोपाल दास, समीर दत्ता, अभिषेक दुबे, प्रशांत कुमार सिंह, विष्णु सेन, अंकित कुमार, मुकेश मंडल, अमन प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें